बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हैं। हालांकि एक्ट्रेस की पिछली रिलीज फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है।

अब हाल ही में कंगना रनौत तेलुगु मूवी ‘रजाकर’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनके मन में कभी देश की प्रधानमंत्री बनने का विचार आया? इस सवाल पर कंगना रनौत ने क्या जवाब दिया, आइए आपको बताते हैं?

पीएम बनना चाहती हैं कंगना रनौत?

कंगना रनौत ने इवेंट के दौरान कहा कि ‘मैंने अभी-अभी इमरजेंसी नाम एक फिल्म की है। उस फिल्म को देखने के बाद, कोई भी मुझे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहेगा।’ बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत राजनीति में एंट्री को लेकर कह चुकी हैं कि वो कोई पॉलिटिकल इंसान नहीं हैं। बता दें कि बीते कुछ समय पहले भी कंगना रनौत को लेकर खबरें आई थी कि वो राजनीति में एंट्री करने वाली हैं, लेकिन ऐसा नहीं था।

हालांकि जब कंगना के पॉलिटिक्स में आने की खबरों ने जोर पकड़ा तो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि मेरे रिलेटिव्स और दोस्त समझ रहे हैं कि राजनीति में एंट्री करने की खबर मैंने दी है, जबकि ऐसा नहीं है और ये खबर मैंने नहीं दी है। बाद में कंगना ने यह भी लिखा था कि पहले लोगों को तय करना चाहिए कि राजनीति में आएं या नहीं।

कब रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

अगर कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो इस फिल्म में एक्ट्रेस लीड रोल में हैं और इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली है। कंगना की ये फिल्म 24 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह कंगना की पहली सोलो डायरेक्टेड फिल्म है। फिल्म की कहानी भारत में लागू हुई इमरजेंसी की कहानी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि इससे पहले कंगना की ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी फिल्में फ्लॉप रही। वहीं, अब अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ से बेहद उम्मीदें की जा रही है।