Tamilrockers Will be Leaked Bharat Full movie: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर अफवाह है कि फिल्म पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक हो सकती है। वहीं ट्रेड पंडितों का कहना है फिल्म भारत को ऑनलाइन लीक से बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारत की लीक की खबरों से फिल्म के स्टार्स की टेंशन बढ़ गई है।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर जितनी चर्चा है उतनी ही फिल्म के लीक होने जाने की भी अफवाह तेज है। यदि भारत रिलीज वाले दिन ही तमिलरॉकर्स पर लीक हो जाती है तो यह कोई पहली फिल्म नहीं होगी, जिसे पाइरेटेड वेबसाइट लीक करेगी। इसके पहले भी ‘दे दे प्यार दे’, ‘टोटल धमाल’, ‘सिंबा’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, ‘उरी’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी तमाम फिल्में लीक कर चुकी है।
तमिलरॉकर्स हमेशा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों को अपना शिकार बनाती है। तमिलरॉकर्स पहले फिल्म का नॉर्मल प्रिंट लीक करता है और उसके बाद एचडी प्रिंट लीक कर उसे फ्री में डाउनलोड करने का दावा करता है। ऐसे में लोग फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की बजाए ऑनलाइन सर्च कर तमिलरॉकर्स पर देखते हैं। जिससे फिल्म के मेकर्स को चपत लगती है।
वहीं ‘भारत’ फिल्म को लेकर सलमान खान के फैन्स बेहद उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की भारत को लेकर सबसे ज्यादा दीवानगी हैदराबाद में देखने को मिल रही है। फिल्म के लगभग 60 प्रतिशत शोज पहले ही बुक हो चुके हैं। माना जा रहा है कि रिलीज वाले दिन फिल्म के सभी शोज हाउसफुल हो जाएंगे।