रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही बज बनाए हुए है। यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से अपने डायलॉग्स और एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। ट्रेलर के छोटे-छोटे क्लिप खूब वायरल हो रहे हैं।

मेकर्स ने 25 नवंबर को फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की। फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि ये फिल्म रणबीर कपूक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के साथ ही सबसे बड़ी ओपनिंग भी रहेगी। अब इसी बीच कमाल राशिद खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कमाल राशिद खान ने क्या कहा

कमाल राशिद खान ने एनिमल को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज एनिमल की जबरदस्त एडवांस बुकिंग इस बात का सबूत है कि यह ब्रह्मास्त्र से भी बड़ी ओपनिंग लेगी। कुछ कारणों से यह टाइगर 3 की ओपनिंग को नहीं हरा पाएगा!
1) फिल्म की लंबाई के कारण प्रति दिन एक शो कम होगा।
2) निर्माता टिकट नहीं खरीद रहे हैं, न ही टिकट की कीमत बढ़ाई गई है।”

पहले दिन कितना बिजनेस करेगी फिल्म

वहीं केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “यह रणबीर कपूर के साथ अन्याय है, अगर एनिमल के निर्माता YRF की तरह टिकट नहीं खरीद रहे हैं, जिन्होंने टाइगर 3 के एक लाख एडवांस टिकट खरीदे हैं। यदि निर्माता एक लाख टिकट खरीद सकते हैं और टिकट की कीमत टाइगर 3 के बराबर बढ़ा सकते हैं, तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ₹40 करोड़+ होगा। क्योंकि ओरिजिनल 30Cr+ होगा।”

केआरके ने आगे लिखा कि “मुझे फिल्म एनिमल की रिपोर्ट मिली और यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक होने वाली है। यह भारत में बॉक्स ऑफिस पर ₹300-400 करोड़ का बिजनेस करेगी।”

फिल्म की एडवांस बुकिंग

वहीं अगर फिल्म के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की बात करें तो sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगल स्क्रीन्स औऱ मल्टीप्लेक्स मिलाकर दो दिनों में ‘एनिमल’ के 2 लाख टिकट बिक चुके हैं। इसके मुताबित रिलीज से 4 दिन पहले ही ‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग से ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये के करीब ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग देख कर ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। वहीं एनिमल’ से पहले आई सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की ओपनिंग डे के लिए 8.75 लाख टिकटें अडवांस में बिकी थीं। फिल्म ने 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।