अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में अपने जीवन के मजेदार किस्से साझा करते रहते हैं। हास ही में उन्होंने बताया कि फैंस उन्हें काफी गिफ्ट्स देते रहचे हैं, लेकिन इसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। घर जाने के बाद उन्हें जया बच्चन (Jaya Bachchan) की डांट तक सुननी पड़ती है।
हर एपिसोड के बाद दर्शकों से बात करते हैं बच्चन
लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वो फैंस द्वारा दिए गए तोहफे घर लेकर जाते हैं तो जया उनसे एक ही सवाल करती है। वो है कि तोहफों को रखेंगे कहां? इस एपिसोड में कंटेस्टेंट संजीव कुमार हॉट सीट पर बैठे थे। अमिताभ ने बताया कि हर एपिसोड के अंत में वो दर्शकों के साथ बातचीत करें। क्योंकि वो ग्राहक हैं और उनके बिना बिग बी का बिजनेस नहीं चल सकता।
ढेर सारे तोहफों से परेशान हो जाती हैं जया
बच्चन ने बताया कि हर दिन उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स मिलते हैं। उन्हें घर ले जाने पर जया बच्चन का क्या रिएक्शन रहता है, इसके बारे में भी उन्होंने बात की। अमिताभ बच्चन ने कहा,”मैं बता नहीं सकता सर, घर में वातावरण बहुत खराब हो जाता है सर। आप समझ गए न सर। वो पूछती हैं हमसे कहां से आया ये सब? हम कहते हैं, भैया हमारे प्रशंसक हैं ये सब। अभी रखेंगे कहा उसको? सर सारा कमरा भर जाता है।”
बिग बी ने बताया कि वो गिफ्ट्स लेकर अपने कमरे में जाते हैं और हर रोज घंटों तक उनपर साइन करते हैं। बच्चन ने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो फैंस क्या सोचेंगे। “पता नहीं क्या समझता है ये अमिताभ बच्चन अपने आप को। एक किताब दिया था साइन ही नहीं किया।”
बच्चन ने ये भी बताया कि कुछ फैंस सेट पर आते हैं और पूछते हैं कि उन्हें जो गिफ्ट दिया था, वो इस्तेमाल किया या नहीं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को लेकर एक और किस्सा बताया था। उन्होंने कहा था कि जया जब भी उन्हें कॉल करती हैं तो वो रिसीव करना कितना जरूरी होता है। अगर वो फोन न उठाएं तो जया को पसंद नहीं आता।