बॉलीवुड में इन दिनों तमाम फिल्मों के सीक्वेल आने वाले हैं। फिल्मों के सीक्वल को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। जहां एक तरफ लोगों को बॉलीवुड की ब्राह्मास्त्र और पुष्पा के दूसरे पार्ट का इंतजार है। तो वहीं ऋतिक रोशन भी अपनी फिल्म वॉर के सीक्वेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके दूसरे पार्ट की डिमांड होने लगी। इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने भी दूसरे पार्ट को बनाना तय किया था।

अब फिल्म ‘वॉर’ की सीक्वल ‘वॉर 2’ (War 2) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट के मुताबिक YRF की इस फिल्म से एक बड़ा नाम हट गया है। दरअसल, यशराज फिल्म्स ने ‘वॉर’ को डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ आनंद को इसके सीक्वल की डायरेक्शन से मुक्त कर दिया है। यानी वॉर 2 का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद नहीं करेंगे।

अब कौन करेगा फिल्म के सीक्वेल का डायरेक्शन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म ‘वॉर 2’ को अब अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन कन्फर्म हो गए हैं। आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को ऑफिशियली साइन भी कर लिया है। तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़ी घोषणाः अयान मुखर्जी यशराज फिल्म्स के लिए ‘वॉर 2’ को डायरेक्ट करेंगे। ऋतिक रोशन ने इसकी पुष्टिक की है। आदित्य चोपड़ा ने ‘वॉर 2’ के डायरेक्शन के लिए अयान को साइन किया है।

यह यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म होगी। यह ‘टाइगर 3’ के बाद रिलीज होगी। तरण आदर्श ने ये भी बताया कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में ‘वॉर 2’ के बाद ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब सिद्धार्थ ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पठान पर फोकस करेंगे। जिसकी शूटिंग शुरू की जा चुकी है।

क्या है अयान मुखर्जी को लेने की वजह

आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ के स्पाई वर्ल्ड की फिल्मों के लिए निर्देशकों का चुनाव खुद कर रहे हैं. अयान ने बड़ी हिट फिल्में दी हैं जो सभी दर्शकों के हर वर्ग को पसंद आती हैं. साथ ही वो ये भी साबित कर चुके हैं कि बिग स्केल पर फिल्म कैसे बनाई जाती है. ऐसे में ”वॉर 2” के लिए वो किसी यंग टैलेंट को मौका देना चाहते हैं। बताते चले कि अयान मुखर्जी ने अपनी हिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ दिसंबर, 2026 में और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 3’ दिसंबर, 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।