सिंगर मीका सिंह के गाने उनके फैंस के बीच जबरदस्त हिट होते हैं। बिंदास एटीट्यूड वाले मीका सिंह को लेकर उनके फैंस अकसर ये सवाल करते हैं कि वह अभी तक सिंगल क्यों हैं। इस बारे में एक बार मीका सिंह ने भी खुद बताया था। मीका सिंह ने एक शो के दौरान बताया था कि ‘मेरी शादी अब तक नहीं हो पाई इसका कारण हैं दलेर पाजी।’
शो एंटरटेनमेंट की रात के दौरान मीका सिंह ने अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए कहा था कि उनकी एक गर्लफ्रेंड थी जो कि उन्हें बिना किसी कारण के छोड़ कर चली गई थी। इसके लिए उन्होंने दलेर मेहंदी को ‘दोष’ दिया था।
साल 2017 में मीका जब ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में पहुंचे तो उन्होंने कहा था कि ‘एक दिन जब मेरी गर्लफ्रेंड ने कॉल किया तो भगवान जाने दलेर पाजी ने उसे क्या कह दिया। उसके बाद से ही उसने ब्रेकअप कर लिया। और मेरा दिल टूट गया। दलेर पाजी ही हैं जिनकी वजह से मेरी शादी नहीं हुई।’ जब मीका सिंह ने बर्थडे पार्टी में सरेआम इस एक्ट्रेस को कर लिया था किस, पुलिस तक पहुंच गया था मामला
वहीं जब दलेर मेहंदी से इस बारे में पूछा गया था तो सिंगर ने मीका द्वारा कही गई इस बात को नकार दिया था। एचटी को दिए इंटरव्यू में दलेर मेहंदी ने मीका के लिए कहा था- ‘उसकी शादी नहीं हो रही है। जरूर उसकी कोई खुद की समस्या होगी जिस वजह से उसकी शादी नहीं हो रही।’ सलमान खान के एक फोन से रात भर सो नहीं पाए थे मीका सिंह, जानिये पूरा किस्सा
उन्होंने आगे कहा था- ‘मैं उससे पिछली बार मिला तो मैंने कहा तू शादी कर ले। मैं चाहता हूं तेरे ढेर सारे बच्च हों। इतने पैसे हैं, इतना कुछ है, ये कहां जाएगा? मेरी कोशिश रहेगी इस साल चाहे मारकर ही उसे घोड़ी पर बैठाऊं। लेकिन शादी कराऊंगा।’