सलमान खान कॉट्रोवर्सीयल रियलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो को टेलीकास्ट हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में ये शो टीआरपी रेटिंग में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। शो के कंटेस्टेंट बाहारी दर्शकों का खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
इस शो में लगातार आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में घर वालों की बॉन्डिंग में भी बदलाव देखा जा रहा है। शो में लड़ाई-झगड़े से लेकर इमोशनल ब्रेकडाउन तक देखे जा रहे हैं। शो में इस वक्त विक्की जैन और अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों के बीच उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं। इसी बीच शो को लेकर जानी-मानी फिल्ममेकर फराह खान ने रिएक्ट किया है।
अभिषेक को बताया गुड लुकिंग
दरअसल हाल ही में फराह खान ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट शो में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस सीजन 17 को लेकर बातें की। इस दौरान उन्होंने विक्की-अंकिता को लेकर बात की। फराह ने अंकिता को घर की नरूपा रॉय का नाम दिया। वहीं अभिषेक कुमार को फिल्ममेकर ने गुड लुकिंग बताया है।
अंकिता लोखंडे को फराह खान ने बताया निरूपा रॉय
फराह खान ने बताया कि ‘मैं ये सीजन देख रही हूं। मुझे अभिषेक कुमार बहुत पसंद है। वो पहले गधा था, लेकिन अब अच्छा हो गया है। पहले वह बहुत एग्रेसिव था। वो शुरू में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को कॉपी कर रहा था। अभी थोड़ा गुड लुकिंग भी लग रहा है। वो बहुत अट्रैक्टिव और क्यूट है।’
वहीं फराह ने आगे विक्की जैन और अंकिता के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘कपल्स में से मुझे विक्की जैन पसंद है। 3-4 हफ्ते विक्की मुझे अच्छा लगा और अंकिता इरिटेट करती थी। मैं अंकिता को अच्छे से जानती हूं और मुझे लगा कि वो घर में निरूपा रॉय क्यों बनी हुई है वो बिग बॉस का घर है। वहीं नील और ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा कि नील और ऐश्वर्या, अरे माशाल्लाह है वो दोनों। मैंने कभी भी किसी को अपने पति से ऐसे बात करते हुए नहीं देखा।’