जया बच्चन को उनकी एक्टिंग और अब राजनीति के अलावा उनके गुस्से के लिए जाना जाता है। आए दिन उनके तमाम वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें वो किसी न किसी पर नाराज होती नजर आती हैं। अकसर उनकी नाराजगी पैपराजी को लेकर होती है। किसी इवेंट में हों या एयरपोर्ट पर, मीडिया को देखते ही जया बच्चन का रिएक्शन कुछ अलग ही होता है और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। अब खुद पैपराजी ने बताया है कि जया बच्चन क्यों मीडिया को देखकर भड़क जाती हैं।

एलीना डिसेक्ट के साथ बात करते हुए पैपराजी मानव मंगलानी ने बताया कि जया बच्चन इस तरह क्यों रिएक्ट करती हैं। उन्होंने दावा किया कि जया मीडिया के साथ उतना फ्रैंक नहीं हैं। “उन्हें मीडिया की इतनी आदत नहीं है। उनके दिनों में मुश्किल से कुछ ही लोग थे, जो यह सब बहुत आराम से फोटो लिया करते थे, अब मीडिया बड़े पैमाने में बड़ गई है।”

मानव ने कहा, “जब वो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म प्रीमियर में होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती। उन्हें तब गुस्सा आता है जब किसी भी समय मीडिया उन्हें कैप्चर करने लगती है। वो चौंक जाती हैं, इतने सारे लोग यहां कैसे इकट्ठा हो गए, हम तो सिर्फ डिनर के लिए निकले थे। फिर वह अपनी मजेदार नाराजगी शुरू होती है।”

मानव ने ये भी कहा, “वह पैप्स को एंगल भी बताती हैं। ये लो एंगल से कहां फोटो ले रहे हो, इस एंगल से लो। वह मीडिया सैवी नहीं हैं। वह बस कुछ खास चैनलों के चार-पांच लोगों को जानती हैं, बस इतना ही।” उन्होंने कहा, “जया बच्चन का अपना फंडा है।”

जया बच्चन को अक्सर अपनी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ घूमते हुए देखा जाता है। वह मुंबई में अलग-अलग प्रीमियर और इवेंट्स में भी नजर आती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। जिसमें उनके साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में थे।