भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यूपी चुनाव से पहले वे भाजपा पर लगातार तीखे हमले कर रहे थे और ऐसा माना जा रहा था कि पश्चिमी यूपी में राकेश टिकैत की नाराजगी से भाजपा को अच्छा खासा नुकसान होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाजपा ने ना सिर्फ पश्चिमी यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि सरकार भी बनाने में कामयाब हो गई।
जब भगवा पगड़ी में दिखे राकेश टिकैत: चुनाव नतीजे सामने आने के बाद जब राकेश टिकैत ABP न्यूज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए तो वे भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए थे। एंकर सुमित अवस्थी ने चुटकी लेते हुए कहा कि “ये राकेश टिकैत हैं? भगवा पगड़ी में हैं आज तो।” एंकर ने पूछा कि राकेश टिकैत जी आपका रंग रूप बदला हुआ है आज, हरी की जगह आपने तो भगवा पगड़ी पहनी हुई है?
भगवा पगड़ी पहनने पर क्या बोले राकेश टिकैत?: इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि “आपके पास गलत जानकरी है। आप पुराने वीडियो देखोगे तो उसमें भगवा रंग ही मिलेगा।” तो रंग में भंग कैसे पड़ गया? यह पूछे जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि “हमारा काम है आंदोलन करने का, सरकार तो किसी ना किसी की तो बनेगी ही लेकिन हमारे आंदोलन का फायदा ये हुआ है कि सभी पार्टियों ने किसानों के मुद्दे को अपने एजेंडे में रखा है।”
टाइम्स नाउ के एक कार्यक्रम में राकेश टिकैत से पूछा गया कि आपने कहा था कि भाजपा का वोट कोको ले गई लेकिन नतीजों से पता चल रहा है कि कोको ले गई और फिर भाजपा को दे गई? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि “क्या पता कहां ले गई लेकिन कोको भाजपा का वोट लेकर तो गई थी।” इस पर राकेश टिकैत से पूछा गया कि आज आप बूझे-बूझे से नजर आ रहे है, अक्सर आप तो आक्रामक रहते हैं? राकेश टिकैत ने कहा कि “आप पंजाब का पूछो, मैं कोई चुनाव थोड़ी लड़ रहा था जो हार गया हूं। मैं तो ठीक हूं।”
टाइम्स नाउ पर जब एंकर नविका कुमार ने पूछा कि ‘आप आंदोलन लेकर सरकार को हराने निकले थे, नतीजे तो भाजपा के पक्ष में ही आए हैं तो इसका मतलब आंदोलन की हार हो गई?’ इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि ‘पंजाब के नतीजों पर भी बात कर लो, वहां बीजेपी का क्या हाल हुआ है।’ इस पर नविका ने कहा कि ‘टिकैत साहब के पास कोई जवाब तो है नहीं।’ इसके बाद शो में मौजूद राहुल शिवशंकर ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने लॉ लेकर आए जिससे किसानों का फायदा होता, लेकिन आप आंदोलन करने लगे?’ इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि ‘किसानों को फसल का दम मिल गया क्या?’
राहुल शिवशंकर ने कहा कि ‘आपना आंदोलन काम नहीं आया। इसका मतलब यह है कि आप अपना ट्रेक्टर अब गैराज में पार्क कर दो क्योंकि आप उसे खेतों में घुमाते हो नहीं।’ इस पर टिकैत भड़क गए। टिकैत ने कहा कि ‘आप अपना दिमाग ठीक कर लो, ट्रेक्टर गैराज में पार्क नहीं होता।’