एक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘Liger’ के ट्रेलर लॉन्च के अपने को लेकर खबरों में बने हुए हैं। देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे जहां बोल्ड ब्लैक ड्रेस में किलर लुक दे रही थीं, वहीं देवरकोंडा ब्लैक टी-शर्ट के साथ खाकी काग्रो और हवाई चप्पल में नजर आए। उनकी चप्पल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। इसी बीच उनकी स्टाइलिस्ट हरमन कौर ने बताया कि देवरकोंडा ने 199 रुपये की हवाई चप्पल क्यों पहनी थी?
बता दें कि मुंबई से पहले अनन्या और देवरकोंडा ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को हैदराबाद में लॉन्च किया। फिर मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह भी वहां मौजूद थे। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर उनकी चप्पल पर टिप्पणी कर रहे हैं।
रणवीर ने कहा है कि समझ नहीं आ रहा है कि मैं इनके ट्रेलर लॉन्च में आया हूं या ये मेरे। देवरकोंडा के लुक की तुलना जॉन अब्राहम से भी की जा रही है। जॉन अब्राहम भी एक इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे थे।
ये बोलीं देवरकोंडा की स्टाइलिस्ट:
हरमन कौर ने बताया कि कई ब्रांड्स और डिजाइनर उनसे विजय के लुक और कपड़ों को लेकर संपर्क कर रहे हैं। हरमन ने कहा कि विजय ने उनसे कहा था कि वो अपने किरदार के मुताबिक ही लुक रखना चाहते हैं। हालांकि हरमन शुरुआत में उनके लुक को लेकर थोड़ा परेशान थी, लेकिन उन्हें देवरकोंडा के ड्रेसिंग को विश्वास था। हरमन ने कहा कि मुझे हमेशा विजय के ड्रेसिंग आइडिया पर भरोसा था, मुझे पता था कि वो देशभर में चर्चा का विष्य बनेंगे।
एक्टर की स्टाइलिस्ट ने आगे बताया कि विजय की टी-शर्ट को खुद उन्होंने ही डिजाइन करवाया था। सुझाए गए शब्दों के साथ अनुकूलित किया गया था। हरमन ने कहा कि वो लगातार घबरा रही थीं, क्योंकि ये आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा था, खासकर मुंबई में। विजय की हिम्मत है कि वो 199 रुपये की चप्पल पहनकर चले। हालांकि मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें इतना प्यार मिल रहा है।