भारत की सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस में शुमार प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर अपने नाम से जोनास सरनेम हटा दिया था। इसके बाद तमाम तरह के कयास लग रहे थे। प्रियंका और निक की शादी टूटने को लेकर भी कानाफूसी शुरू हो गई थी। उस दरम्यान खुद प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इस दावे को खारिज कर दिया था और लोगों को ऐसे अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी थी।
तमाम कयासबाजी के बीच अब खुद प्रियंका चोपड़ा ने सोशल अकाउंट से सरनेम हटाने की वजह बताई है।‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ की अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जोनास सरनेम हटाने के पीछे की वजह बताई। पीसी ने कहा कि वो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक ही यूजरनेम रखना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने दोनों ही हैंडल से जोनास सरनेम को हटा दिया। प्रियंका ने कहा कि उन्हें मजा आ रहा था कि कैसे लोग छोटी सी बात को इतना बड़ा कर देते हैं।
आपको बता दें कि प्रियंका की फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ आज सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आई है। फिल्म में वह सती का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म मूल रूप से 2003 में द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन में एक बच्चे के ऊपर फीचर की गई थी। प्रियंका की इस उपलब्धि पर उनकी मां ने सोमवार को मैट्रिक्स 4 के प्रीमियर का एक फोटो साझा किया था।
इसमें प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा एक फ्रेम में नजर आ रही हैं। फोटो साझा कर मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि तुम सफलता की हकदार हो। तुमने एक-एक सफलता को अपनी मेहनत से कमाया है। मैट्रिक्स के लॉन्च और तुम्हारे भविष्य के सभी प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
प्रियंका ने बताया कि लगभग 10 सालों से हॉलिवुड में काम कर रही हूं और अब जाकर मैं फाइनली वह काम कर रही हूं जो करना चाहती थी। दुनिया को उस टैलंट और पहचान के बारे में एजुकेट करने में बहुत मेहनत लगती है, जो साउथ एशियन ऐक्टर्स में है। मुझे अपने लिए भी ऐसे मौके पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।’
