सलमान खान का सबसे चर्चित शो ‘बिग-बॉस ओटीटी 2’ दर्शकों का मोस्ट फेवरेट शो बन चुका है। शो में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। घर में बदलते हुए दिन के साथ ही रिश्ते भी बदल जाते हैं।

हाल ही में वीकेंड के वार में शो से फलक नाज को घर से बाहर कर दिया गया। अब खबर आ रही है कि फैंस की मोस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट पूजा भट्ट शो से बाहर हो गई हैं। इस वक्त घर के अंदर के सदस्यों से लेकर दर्शकों के लिए भी ये खबर किसी शॉक से कम नहीं।

बिग बॉस से बाहर हुई पूजा भट्ट

टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट को शो बीच में ही छोड़ना पड़ेगा। खबरें हैं कि मेडिकल कारणों की वजह से वो शो से बाहर होंगी। पूजा भट्ट के अचानक बाहर जाने की खबर से घरवाले भी शॉक्ड नजर आएंगे।

वहीं पूजा जल्द ही फिर से घर में वापसी कर सकती हैं। इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि पूजा भट्ट का शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और वो शो से अगले हफ्ते तक बाहर हो जाएंगी। हालांकि पूजा भट्ट की एग्जिट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं हुई है। वहीं कुछ ही दिन पहले उनके दोस्त साइरस ब्रोचा ने भी शो को बीच में ही छोड़ दिया था। 

मेडिकल टेस्ट के बाद होगी पूजा की वापसी?

बता दें कि पूजा के बाहर निकलने के साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा है कि मेडिकल टेस्ट के बाद पूजा घर के अंदर एंट्री कर लेंगी। अब देखना ये है क्या सच में शो में पूजा की फिर से एंट्री होती है या फिर अब वो इस शो से हमेशा के लिए बाहर हो चुकी हैं। अब देखना ये भी होगा कि उनके यूं अचानक जाने से शो की टीआरपी पर इसका कितना असर पड़ता है। वहीं पूजा भट्ट के शो के बाहर होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर वापस आने के बाद पूजा का व्यवहार बदला तो समझ लेना कि पक्का सिखाकर भेजा गया है, गेम मे आगे बढ़ने के लिए।