शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि फिल्म का रिलीज से पहले ही जमकर विरोध हुआ। देश के कई राज्यों में Pathan को बैन करने की मांग उठी। बावजूद इसके फिल्म सुपर हिट निकली। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में भगवा बिकिनी को लेकर भी जमकर बवाल हुआ, लेकिन एक्ट्रेस ने इसपर कोई रिएक्ट नहीं किया। हफ्तों बाद एक्ट्रेस ने इस मामले पर बात की है।

विवाद के वक्त वह कैसे शांत रहीं, इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा वह और शाहरुख खान ऐसे ही इंसान है, और उनके परिवार ने उनकी परवरिश इस तरह से की है। इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,”हम यहां अकेले सिर्फ सपने और अरमान लेकर आए थे। हम केवल प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और विनम्रता जानते हैं। और ये ही हमें इतना आगे लेकर आई है।”

शाहरुख खान में है संयम
दीपिका ने आगे कहा,”कुछ चीजें अनुभव और समझदारी से आती है। हम दोनों एथलीट रहे हैं। मुझे पता है कि वह स्कूल और कॉलेज में खेल खेला करते थे। खेल आपको संयम के बारे में बहुत कुछ सिखाता है।”

खान संग ऐसा है दीपिका का रिश्ता
शाहरुख खान संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर दीपिका ने कहा,”पंद्रह साल पहले, उनके जैसे सुपरस्टार ने एक रैंक न्यूकमर में अपार विश्वास दिखाया था, जिसके पास फिल्म उद्योग में कोई अनुभव नहीं था। और बिना ऑडिशन के मुझे उनके अपोजिट कास्ट कर लिया, माइंड यू, वो भी डबल रोल में। हमारे रिश्ते का खूबसूरत हिस्सा यह है कि एक हाथ थामना या एक गले लगना वह सब कुछ बता देता है जो हमें एक-दूसरे को समझने के लिए काफी होता है।”

शाहरुख खान की फिल्म पठान के पहले गाने बेशरम रंग को 12 दिसंबर को रिलीज होने पर भारी प्रतिक्रिया मिली थी। इस गाने को अश्लील बताने के साथ-साथ कहा गया था कि ये धार्मिक और देशभक्ति की भावनाओं को आहत करने वाला है। आरोप लगाया गया, इस गाने को फिल्म रिलीज होने तक अच्छी तरह से आलोचना का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी राजू दास तक, कई लोगों ने गाने को लेकर एक्शन फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की धमकी भी दी थी।