ब्रह्मस्त्र फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन पर खेद व्यक्त किया है। अयान, फिल्म एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ, फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन गए थे। हालांकि, केवल अयान ही मंदिर के दर्शन कर पाए थे। दिल्ली में एक प्रमोशनल इवेंट में अयान ने कहा कि काश आलिया और रणबीर भी आते।
मंदिर के दर्शन को लेकर अयान ने कहा,”मुझे इस बात का बुरा लग रहा था कि रणबीर और आलिया मेरे साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए नहीं आ सके। मोशन पोस्टर रिलीज होने से पहले मैं महाकालेश्वर मंदिर गया था।”
”रणबीर और आलिया दोनों मेरे साथ आने के इच्छुक थे। लेकिन, जब हम वहां पहुंचे और इस बारे में सुना तो वहां जो हुआ उसका मुझे बुरा लगा। फिर मैंने रणबीर और आलिया से कहा कि मुझे अकेले जाने दो। मैं वहां फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने गया था।”
क्यों मंदिर के अंदर नहीं जा पाए आलिया-रणबीर?
बता दें कि 6 सितंबर को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। लेकिन, रणबीर की बीफ खाने को लेकर सालों पुरानी टिप्पणी के कारण बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध किया और रणबीर और आलिया को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। कई सालों पहले रणबीर ने बीफ एन्जॉय करने को लेकर बात कही थी, जो फिल्म रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद उनका विरोध हो रहा है।
फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र‘ 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रिलीज डेट को लेकर कहा कि 9 उनकी फिल्म के लिए अच्छी डेट है। एक्ट्रेस ने कहा कि “ये एक फिल्म रिलीज करने के लिए एक खूबसूरत मौसम भी है। सितंबर है फिर अक्टूबर आएगा। फिल्म रिलीज करने के लिए ये एक खूबसूरत माहौल है। अभी हमें स्वस्थ, खुश, सुरक्षित रहने की जरूरत है। हम सभी को सामान्य जीवन के लिए आभारी होना चाहिए। तो ऐसे कुछ मत बोलो। वातावरण नेगेटिव नहीं है। सब कुछ पॉजिटिव है, सब कुछ अच्छा है।”
