जब कोई फिल्म हिट होती है तो दर्शक उसे बार बार देखना चाहते हैं। निर्माता इसी बात का फायदा उठाते हुए अगली कड़ी तुरंत बना देते हैं। कई बार तो निर्माता अगली कड़ी भी हिट होने पर उसी फिल्म का पार्ट 3 भी बनाने से नहीं चूकते। जैसे टाइगर 3, भूल भुलैया 3 ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और पार्ट 3 जैसी कई फिल्में बन रही हैं। हालिया प्रदर्शित फिल्म भोला की भी अगली कड़ी बन रही है। ऐसे में सवाल है कि निर्माता अगली कड़ी फिल्म बनाने के लिए इतना लालायित क्यों रहते हैं? जानकारों की मानें तो अगली कड़ी वाली फिल्मों की कामयाबी से बॉलीवुड में जान लौटगी। उसे आर्थिक नुकसान से ये फिल्में बचा सकती हैं।

रोहित शेट्टी ने सीक्वल को लेकर कही ये बात

आज के समय में कड़ी वाली फिल्मों की बाढ़ सी आई हुई है। इन पर हजारों करोड़ रुपए लगे हुए हैं। इसके पीछे क्या खास वजह है? रोहित शेट्टी के अनुसार जब किसी फिल्म की कड़ी बनती है तो वह पहले से हिट होती है क्योंकि वह हिट फिल्म की कड़ी होती है। इसलिए 50 फीसदी पक्का हो जाती है कि दर्शक थिएटर तब तो जरूर आएंगे। जैसे मेरी फिल्म सिंघम के बाद सिंबा और उसके बाद सूर्यवंशी ने अच्छी कमाई की। वहीं मैंने वास्तविक फिल्म बनाई जिसका नाम था सर्कस। वह बॉक्स ऑफिस पर विफल रही। सिर्फ ध्यान देने की बात है कि अगर कड़ी फिल्म की कहानी और निर्माण दमदार है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

रोहित कहते हैं कड़ी फिल्मों को लेकर सफलता की गारंटी काफी हद तक रहती है। कड़ी फिल्मों में भी मेहनत, बजट सब कुछ वैसा ही होता है जैसा की वास्तविक फिल्म फीसदी तो होती ही है। यही वजह है कि निर्माता-निर्देशक कड़ी फिल्में बनाना ज्यादा पसंद करते हैं।

अनुभव सिन्हा ने सीक्वल को लेकर क्या कहा?

अनुभव सिन्हा भी कड़ी फिल्मों को सफलता की गारंटी मानते हैं । लेकिन साथ ही उनका मानना है की बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड भी कड़ी फिल्में बनाता आया है। लेकिन हॉलीवुड वाले सीक्वल बनाने से पहले उस की कहानी पर सालों तक काम करते हैं। जबकि बॉलीवुड में कई बार कड़ी और वास्तविक फिल्मों की कहानी और निर्माण लगभग एक जैसे होते हैं। जिसके कारण कई अगली कड़ी फिल्में पिट जाती हैं।

अजय देवगन की सीक्वल फिल्मों को लेकर क्या है राय?

अजय देवगन के अनुसार किसी फिल्म की अगली कड़ी बनाते वक्त मूल फिल्म से ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है, क्योंकि अगर कड़ी मूल से कम अच्छी हुई तो दर्शक थियेटर तक नहीं पहुंचते। लिहाजा सीक्वल बनाते वक्त ज्यादा चौकन्ना रहना पड़ता है।

भविष्य में कई सारी ऐसी फिल्में आ रही हैं जो हिट फिल्मों की सीक्वल हैं। इन फिल्मों पर करोड़ों रुपए लग रहे हैं। और साथ ही ये भी उम्मीद है कि ये अगली कड़ी फिल्में फिल्म उद्योग को हजारों करोड़ का फायदा देंगी। जैसे भोला 2, दृश्यम 3, पठान 2, ब्रह्मास्त्र 2 और 3 जो कि 2024 और 2026 के करीब बनने वाली हैं। हेरा फेरी 4 जिसमें इस बार हेराफेरी मूल के सितारे परेश रावल, अक्षय कुमार, और सुनील शेट्टी नजर आने वाले हैं। इनके अलावा वेलकम 3, सरकार, ओंमकार 2, देसी बॉयज 2, आवारा पागल दीवाना 2 , आशिकी 3, भूल भुलैया 3, टाइगर 3, द बिग बुल, यारियां 2 , ड्रीम गर्ल 2, गदर 2, आदि कड़ी फिल्मों के अलावा यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की चेन बना रहा है जिसमें टाइगर, पठान, ऋतिक रोशन की वॉर आदि फिल्मों की कड़ियां शामिल हैं।

सलमान, शाहरुख, अक्षय, ऋतिक की फिल्मों से मुनाफे का अंदाजा तो लगाया जा सकता है। बड़े स्टारों की फिल्मों में अगर हजारों करोड़ों लगते हैं। तो उन फिल्मों से फायदे की भी उम्मीदें होती हैं। शायद यही वजह है कड़ी फिल्मों में निर्माता पैसा लगाने से नहीं कतराते।

आरती सक्सेना