‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो पिछले 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो के हर एक कैरेक्टर की अपनी एक फैन फॉलोइंग है, हालांकि पिछले कुछ सालों से कई सारे मशहूर सितारों ने शो का हाथ छोड़ा है लेकिन इसके बाद भी लगातार ये शो टीआरपी में नंबर वन बना रहता है।
हाल ही में शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेष लोढ़ा को बदलकर सचिन श्रॉफ को लाया गया है। वहीं अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने लगातार शो छोड़कर जा रहे कलाकारों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
जब कोई शो छोड़कर जाता है तो दुख होता है
असित मोदी ने कहा कि ”हम पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। हम नई कहानियों और आडियाज पर काम कर रहे हैं। दिन रात हम इसके बारे में सोचते हैं। मेरे लिए मेरी पूरी टीम एक परिवार की तरह है जब भी कोई छोड़कर जाता है मुझे दुख होता है। मैं नहीं चाहता कि लोग शो छोड़कर जाएं। हम 15वें साल में एंट्री करने वाले हैं। इतने लंबे समय में हमें एक दूसरे की आदत हो गई है।”
सबकी अपनी नीड होती हैं
प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि ”यह कोई डेली सोप नहीं है। हर किसी की अपनी जरूरत होती है, इसलिए मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहा हूं। मैं कई बार उनकी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाता हूं। लाइफ में बदलाव जरूरी है। इसलिए हमें इस बदलाव को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए और शो से अलविदा कह रहे लोगों को बेस्ट विशेज और आशीर्वाद देना चाहिए।”
दयाबेन की वापसी पर कही यह बात
असित मोदी ने आगे दयाबेन की वापसी पर कहा कि ”दया भाभी के किरदार की वापसी एक कभी ना समाप्त होने वाली बहस जैसी हो गई है। दया का रोल ऐसा है कि शो के प्रशंसक आज भी उससे उभर नहीं पाए हैं। दिशा को शो को अलविदा कहे हुए 5 साल बीत गए हैं लेकिन लोगों को आज भी दयाबेन के आने का इंतजार है। दिशा वकानी की कमी हर किसी को खलती हैं। यहां तक कि मुझे भी। मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। मैंने पूरे कोरोना काल में उनका इंतजार किया तथा आज भी करता हूं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा कि वो कहे कि मैं वापस आ रही हूं।”