बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, आमतौर पर ट्रोल्स से दूरी बनाए रखते हैं और किसी का रिप्लाई नहीं करते हैं। लेकिन सोमवार से अमिताभ सोशल मीडिया पर कई फैंस और ट्रोल्स को जवाब दे रहे हैं। हाल ही में, अमिताभ ने अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालिधर लापता’ के ट्रेलर के रिलीज़ के बाद अपने बेटे की तारीफ की में पोस्ट किया। जिसके बाद एक ट्रोल ने उनसे सवाल किया कि वो कभी अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पत्नी जया बच्चन की उपलब्धियों की तारीफ क्यों नहीं करते हैं?
अमिताभ बच्चन ने ट्रोल को क्या जवाब दिया?
अमिताभ बच्चन ने जो पोस्ट किया था उसके कैप्शन में लिखा था,
“जी हाँ, मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की तो?”
जब एक फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो कभी अपनी बेटी, बहू या वाइफ की तारीफ क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने लिखा:
“हाँ, मैं उन्हें अपने दिल में सराहूंगा… सार्वजनिक रूप से नहीं… महिलाओं के लिए सम्मान।”
वहीं एक यूजर ने उनके फैंस को ‘बेरोजगार’ कहा तो उसे भी अमिताभ ने करारा जवाब दिया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि जलसा के बाहर हर रविवार अमिताभ बच्चन से मिलने जो फैंस आते हैं वो ‘बेरोज़गार’ हैं। तो जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा:
“तो उन्हें नौकरी दे दो? जब वे जलसा के गेट पर फैन मीटिंग में खड़े होते हैं, तब वे प्रेम में नियुक्त होते हैं।”
वहीं जब एक ट्रोल ने कहा कि उनके फैंस ‘पेड’ यानी पैसे देकर बुलाए जाते हैं, तो बिग बी ने जवाब दिया:
“साबित करो! तुम छोटे सोच वाले हो… तुम क्यों नहीं पैसा दो और अपने फैन भी जुटा लो?”
अभिषेक बच्चन के लिए अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर तारीफ
फिल्म कालिधर लापता के ट्रेलर के बाद, बिग बी ने अभिषेक बच्चन के लिए कई पोस्ट्स शेयर कीं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“करते रहो भैय्यू… जो अलग-अलग भूमिकाएं और फिल्में तुम चुनते हो, वही तुम्हारी खासियत है… और इसका फल मिलेगा ?।”
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“तुम्हें पाकर धन्य हूँ मेरे बेटे… करते रहो…
‘राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला!’”
अभिषेक बच्चन के हाल के प्रोजेक्ट्स
अभिषेक बच्चन हाल ही में मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। इससे पहले उनकी फिल्म Be Happy ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज़ हुई थी। वहीं उनकी एक और फिल्म I Want to Talk भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार 2023 की फिल्म पोन्नियिन सेलवन: II में देखा गया था। अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में उस ट्रोल को भी जवाब दिया है जो उन्हें बोल रहे थे कि कॉलर ट्यून में उन्हें बोलना बंद कर देना चाहिए, यहां क्लिक करके पढ़ें।