अभिनेता अक्षय खन्ना को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उनकी एक्टिंग ही उनकी पहचान है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अक्षय खन्ना दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर 1997 में आई फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से शुरू किया था। फिल्मी करियर के साथ ही अक्षय की पर्सनल लाइफ भी कई बार सुर्खियों में आई है। एक्टर ने आज तक शादी नहीं की। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था।

ऐश्वर्या राय से अफेयर की चर्चा

अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या के साथ ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ताल’ में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक इन फिल्मों के दौरान दोनों बहुत करीब आ गए थे।‘आ अब लौट चले’ की अमेरिका में शूटिंग के दौरान दोनों को लगने लगा कि वे एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं। दोनों के अफेयर की खबरों ने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बंटोरी।

तब ऐश्वर्या इंडस्ट्री में नई थीं। दोनों करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन तभी ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ साइन कर ली और उनके लाइफ में सलमान की एंट्री हो गई और ऐश ने अक्षय से दूरियां बनानी शुरू कर दीं। इस तरह ऐश्वर्या के साथ अक्षय खन्ना का रिश्ता खत्म हो गया।

करिश्मा से शादी की खबर

अक्षय खन्ना का ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद करिश्मा कपूर से नाम जुड़ा, और एक समय ऐसा भी आया जब करिश्मा और अक्षय शादी के बंधन में बंधने वाले थे। करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर पर बेटी का रिश्ता भेजा था। लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर बीच में आ गईं । दरअसल उस समय करीना का करियर एकदम पीक पर था और बबिता चाहती थीं कि करिश्मा उस समय सिर्फ करियर पर फोकस करें। अगर बबीता कपूर बीच में ना आतीं तो आज करिश्मा, अक्षय की पत्नी होतीं ।

इसलिए नहीं की शादी

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने शादी ना करने के राज से पर्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक एक रिश्ते में रहना स्वाभाविक लगता है लेकिन मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि मुझे जब मन करे एक रिलेशनशिप से दूसरी में जाने की आजादी होनी चाहिए। एक्टर का मानना है कि दो लोगों को रिश्ते में तभी तक रहना चाहिए जब तक दोनों खुश हों। उसके बाद उन्हें अलग होने की आजादी होनी चाहिए। और अलग होने के लिए तलाक ही आखिरी रास्ता हो, ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि दोनों को अलग होकर भी खुशी मिलनी चाहिए। इसी के साथ अक्षय ने कहा था कि मुझे बच्चे पसंद नहीं हैं इसलिए मैंने आज तक शादी नहीं की । साथ ही अक्षय कहते हैं,मैं कभी शादी नहीं करना चाहता हूं । मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है ।