ओम राउत के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। ऐसे तो फिल्म पर विवाद इसके टीजर के रिलीज के बाद से ही शुरू हो गया था, लेकिन मेकर्स ने उस वक्त फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाते हुए कहा था कि वह इसके वीएफएक्स से लेकर कई चीजों में बड़ा बदलाव करने वाले हैं।

हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद भी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई। वहीं, फिल्म के वीएफएक्स के अलावा इसके सीन और डायलॉग्स पर भी विवाद छिड़ गया। मूवी के बायकॉट और बैन की मांग तेज हो गई। बढ़ते हुए विवाद को देखकर फिल्म के कुछ डायलॉग में बदवाल किया गया, लेकिन इसके बाद भी फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जहां फिल्म ने शुरुआती दिनों में देशभर में भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हो, लेकिन अब इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं फिल्म को लेकर राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार तक अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए मनोज मुंतशिर पर एक बार फिर से निशाना साधा है।

नेहा सिंह ने अपने ट्वीट में क्या लिखा

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आदिपुरुष और मनोज मुंतशिर प्रकरण का अगर बारीकी से अध्ययन करेंगे तो आप समझ पाएंगे कि मौजूदा सियासत भी हिंदू धर्म के साथ वही बर्ताव कर रही है जो मनोज मुंतशिर ने रामायण और उसके पात्रों के साथ किया है। ये हिंदुत्व के दोहन का काल है। कुछ वोट दुह रहे हैं कुछ नोट और इस लूट पर बात करने वालों को देशद्रोही और अधर्मी घोषित किया जा रहा है। मैं इस व्यवस्था में बेहद मामूली हूं, पर मुझे पता है कि मैंने इन लोगों सही पहचान कर ली है। ये लोग देश की भावना से खेल रहे हैं।’

नेहा सिंह ने आगे लिखा कि ‘कभी डरा देते हैं तो कभी जयकारा लगवा देते हैं, और यही इनका चरित्र है। मैं इस व्यवस्था में बेहद मामूली हूं, पर मुझे पता है कि मैंने इन लोगों सही पहचान कर ली है। ये लोग देश की भावना से खेल रहे हैं। कभी डरा देते हैं तो कभी जयकारा लगवा देते हैं, और यही इनका चरित्र है।’ यह पहली बार नहीं है, जब नेहा सिंह ने आदिपुरुष के विरोध में ट्वीट किया है। इससे पहले भी वह मनोज मुंतशिर और आदिपुरुष पर निशाना साध चुकी हैं।’

बदले गए फिल्म के डायलॉग

बता दें कि आदिपुरुष की ट्रोलिंग सबसे ज्यादा इसके डायलॉग्स को लेकर हो रही है। फिल्म में भगवान हनुमान बाप शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं, रावण के बेटे मेघनाथ की भाषा टपोरी है। हालांकि, मेकर्स ने अब इन डायलॉग्स को बदल दिए गए हैं।, लेकिन इससे ज्यादा फायदा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है।