राजस्थान के फलोदी में इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं अनामिका का पति महिराम था। जानकारी के मुताबिक अनामिका एक दुकान में कुछ सामान ले रही थीं तभी उनके पति ने शोरूम में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं। इस पूरी घटना को फलोदी में नागौर स्थित नारी कलेक्शन शोरूम में हुई यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अनामिका का पति दुकान के अंदर घुसकर पहले अपनी पत्नी से बातचीत करने की कोशिश करता है, लेकिन अनामिका उसे दुकान से जाने को कहती है। इसी बीच गुस्से में उसके पति ने अनामिका पर 2-3 गोलियां दाग दीं।
राजस्थान पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसी बीच अनामिका के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। उसकी मौत के बाद कई हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं।
कौन थीं अनामिका बिश्नोई
बता दें कि अनामिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उनका इंस्टाग्राम पर अन्नी बिश्नोई के नाम से आईडी थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। रविवार तक एक लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। सोमवार को खबर लिखने इनकी संख्या तक 108660 तक पहुंच गई है। यूट्यूब पर भी तीन अकाउंट बने हुए है, जहां पर उनके अच्छे खासे फालोअर्स हैं।
पति से अलग रह रही थीं अनामिका
फलोदी जिले के खारा गांव की रहने वाली अनामिका बिश्नोई की शादी बीकानेर नगरासर निवासी महीराम बिश्नोई के साथ करीब 13 साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि वह करीब 5 साल से अपने पति से अलग रह रहती थी। उसके साथ उसके 9 और 12 साल के दो बेटे भी रहते थे। अनामिका ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था अनामिका के पति महिराम मेडिकल की दुकान चलाता था। वहीं पति से विवाद के बाद अनामिका भी नागौर रोड पर कॉस्मेटिक और लेडीज वियर्स की दुकान चलाती थीं। उसकी यह दुकान ‘नारी कलेक्शन’ के नाम से थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई।
