South Adda: मशहूर एक्टर नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के बेटे और तेलुगु एक्टर अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी के साथ अपनी सगाई की घोषणा की है। जुबली हिल्स हैदराबाद में अक्किनेनी निवास पर आयोजित निजी समारोह इस कपल ने सगाई की, उनकी शादी 2025 में होने की उम्मीद है। नागार्जुन ने बेटे अखिल और ज़ैनब की सगाई की घोषणा करते हुए लिखा, “हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू ज़ैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं! हम अपने परिवार में ज़ैनब का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। कृपया जोड़े को आशीर्वाद दें।”
अखिल ने भी सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी खुशी शेयर की।
कौन हैं अखिल अक्किनेनी?
अखिल अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे और अभिनेता नागा चैतन्य के भाई हैं। अखिल अक्किनेनी खुद भी एक एक्टर हैं।
कौन हैं ज़ैनब रावदजी?
ज़ैनब रावदजी फेमस बिजनेसमैन फैमिली से हैं। उनके पिता जुल्फी रावदजी एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। हैदराबाद में जन्मी 27 साल की जैनब ने मुंबई को अपना घर बना लिया है। जैनब एक आर्टिस्ट हैं और वो दुबई और लंदन सहित कई शहरों में अपनी कला को निखारने गई हैं।
ज़ैनब ने अपनी जीवंत पेंटिंग से कला जगत में नाम कमाया। पेंटिंग के अलावा, ज़ैनब ने अभिनय में भी हाथ आजमाया है, वह एमएफ हुसैन की मीनाक्षी: ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ में तब्बू और कुणाल कपूर के साथ दिखाई दी हैं।
कला और अभिनय में अपनी रुचि के अलावा, ज़ैनब इत्र लेकर भी जुनूनी हैं। वह वन्स अपॉन द स्किन नाम से एक ब्लॉग चलाती हैं, जहां वह खुशबू के विकास के लिए अपनी नॉलेज और एक्साइटमेंट शेयर करती हैं। दुबई, लंदन और मुंबई जैसे कई शहरों में रह चुकी, ज़ैनब की अलग-अलग देशो में हुई परवरिश ने उनकी कला पर गहरा प्रभाव डाला है।
ज़ैनब एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। अब उनके फैंस जैनब और अखिल अक्किनेनी की शादी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अखिल अक्किनेनी के भाई नागा चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धुलिपाला भी जल्द शादी करने वाले हैं। नागा इस बार सिंपल तेलुगु वेडिंग करने जा रहे हैं।