Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान ईद से पहले अपने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म ला रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। सलमान- पूजा के अलावा भी इस फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे। शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल जैसे सितारे फिल्म में हैं। वहीं फिल्म में एक खास रोल में विनाली भटनागर भी नजर आएंगी।
कौन हैं विनाली भटनागर?
‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ विनाली भटनागर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 20 अप्रैल 1996 को भोपाल मध्य प्रदेश में पैदा हुई विनाली मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं। साल 2017 में फेमिना मिस छत्तीसगढ़ ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद विनाली को फेमिना मिस इंडिया पूर्व का टाइटल दिया गया था। विनाली भटनागर ने अपनी स्कूली पढ़ाई भोपाल में ही पूरी की है और फिर मास्टर डिग्री फैशन मैनेजमेंट में ली है।
विनाली कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और मॉडलिंग करती हैं। विनाली कैडबरी, रियलमी, चेन्नई सिलक्स, लॉरयल डिजिटल जैसे विज्ञापनों में दिख चुकी हैं।
विनाली म्यूजिक वीडियो ‘काफिले नूर के’ में भी नजर आ चुकी हैं। विनाली भटनागर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना संग भी जुड़ी हैं। विनाली सलमान की फिल्म से डेब्यू करके खुद को खुशनसीब मानती हैं।
कब रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’?
‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान,पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल और विनाली भटनागर अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में विनाली के किरदार का नाम चाहत है।