बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ‘डंकी’ को लेकर फैन के बीच जबरदस्त क्रेज बन हुआ है। ‘डंकी’ के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी रिलीज होने जा रही है।
इन फिल्मों का क्रेज सोशल मीडिया को देखकर लगाया जा सकता है। शाहरुख खान की साल की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की डार्क डायस्टोपियन ड्रामा ‘सालार’ के बीच रिलीज से पहले ही कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
‘सालार’ को ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है जबकि ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस तरह साल के आखिरी दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान वर्सेज प्रभास होने जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान और प्रभास में से महंगा एक्टर कौन है? जानिए ‘डंकी’ के लिए शाहरुख खान या ‘सालार’ के लिए प्रभास ने कितनी फीस ली है?
शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के लिए ली कितनी फीस
शाहरुख खान ‘डंकी’ में लीड रोल में हैं। इसमें उन्होंने ‘हार्डी’ का रोल प्ले किया है। एक्टर को लेकर पहले खबर थी कि उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ की हिट के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है और इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए लिए हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 29 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
प्रभास ने किए किनते रुपये चार्ज
‘सालार’ के लिए प्रभास लगभग 100 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. यही नहीं, फिल्म के प्रॉफिट में भी उनका हिस्सा होगा और यह हिस्सा लगभग 10 प्रतिशत रहेगा।
कब रिलीज हो रही हैं दोनों फिल्में
बता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। वहीं प्रभास की ‘सालार’ पार्ट 1 सीजफायर को प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जिसमें मिनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, सरन शक्ति और ईश्वरी राव नजर आएंगी। यह 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।