अमर कौशिक और दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) काफी चर्चा में है। इसे 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के किरदारों की काफी चर्चा हो रही है। इसके चर्चित किरदारों में से एक चंदेरी की कटरीना कैफ उर्फ चिट्टी का रोल रहा, जिसने काफी लाइमलाइट बटोरी। फिल्म में वो अपारशक्ति यानी कि बिट्टू की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है। बाद में उन्हें सरकटा उठा ले जाता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं चिट्टी का रोल किसने प्ले किया और उनके करियर के बारे में।

दरअसल, ‘स्त्री 2’ में चिट्टी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस आन्या सिंह हैं। आन्या ही फिल्म में बिट्टू की गर्लफ्रेंड बनी हैं और फिल्म में लोग उन्हें चंदेरी की गर्लफ्रेंड भी बुलाते हैं। आन्या दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं और छोटे रोल्स से फिल्मों में एंट्री ली है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर 7 साल का रहा है और इस बीच उन्होंने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया है, जिसमें से एक ‘स्त्री 2’ है।

आन्या ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी। वो पहली बार वाईआरएफ के ‘कैदी बैंड’ में नजर आई थीं। इसमें उनके काम की उन्हें काफी तारीफ मिली थी। लेकिन, एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुद कहा था कि इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड से ज्यादा फिल्मों के ऑफर नहीं मिले थे। आन्या ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उन्हें पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कम ही मौके मिलेंगे।

काम ना मिलने की वजह से हो गई थीं परेशान

आन्या ने अपने करियर को लेकर बताया था कि वो फिल्मों में काम करने तब आई थीं, जब उन्हें एक्टिंग के बारे में पता भी नहीं था। लेकिन, इसकी वजह से वो कभी भी निराश नहीं हुई थीं। लेकिन, जब पहली फिल्म ‘कैदी बैंड’ मिलने के बाद वो काम ना मिलने की वजह से काफी परेशान हो गई थीं। जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो इस बीच ओटीटी उनके करियर के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हुआ। उन्हें ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ में काम करने का मौका मिला। वो अपने करियर में बेहतरीन फिल्मों और किरदारों में काम करना चाहती हैं।

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं आन्या सिंह

आपको बता दें कि आन्या सिंह फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ा कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। एक बार तो वो बिकिनी की पोस्ट की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं, जिसके बारे में उन्हें खुद बताया था। लोगों ने काफी आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे, जिसकी उन्होंने आलोचना भी की थी।