साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्‍म ‘पुष्‍पा: द रूल’ (Pushpa 2 the Rule) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मूवी की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो गया है। फिल्म में एक आइटम सॉन्ग की पिछले दिनों काफी चर्चा रही, जिसके लिए कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए थे। इसमें श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस के नाम सुर्खियों में रहे लेकिन, बीते दिन ही साफ हो गया कि इस आइटम नंबर दोनों एक्ट्रेस ही नहीं कर रही हैं बल्कि इसके लिए साउथ की ब्यूटी क्वीन श्रीलीला का नाम फाइनल किया गया है। इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में।

श्रीलीला का जन्म अमेरिका में हुआ था। लेकिन, एक्ट्रेस भारतीय मूल की हैं। उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई थी। श्रीलीला की मां स्‍वर्णलता बेंगलुरु की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने बिजनसमैन सुरापनेनी शुभाकर राव से शादी की थी लेकिन, कुछ समय के बाद दोनों का तलाक हो गया था। श्रीलीला का जन्म तलाक के बाद हुआ था।

श्रीलीला बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थीं साथ ही डांसिंग में भी काफी मन लगता था। ऐसे में फिल्मों में करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साल 2017 में तेलुगू फिल्‍म ‘चित्रांगदा’ में बाल कलाकार के तौर पर दिखी थीं। फिल्मों से उनका रिश्ता 5 साल पुराना है। बतौर लीड वो पहली बार फिल्म ‘किस’ में नजर आई थीं। इसमें उनके काम की काफी तारीफ की गई थी। इसे साल 2019 में रिलीज किया गया था और उनकी ये कन्नड़ फिल्म थी। इसके बाद श्रीलीला ने 11 फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स से काफी लाइमलाइट बटोरी।

मां के जैसे डॉक्टर बनना चाहती थीं श्रीलीला

श्रीलीला भले ही फिल्मों में काम कर रही हैं और यहां से लाखों करोड़ों कमा रही हैं। लेकिन, वो आज भी पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई में तेज तर्रार रही हैं। वो अपनी मां के जैसे ही डॉक्टर बनना चाहती थीं। साल 2021 में एक्ट्रेस MBBS की पढ़ाई के फाइनल ईयर में थीं। श्रीलीला का सपना भले ही बचपन से मां के जैसे डॉक्टर बनना था लेकिन, उन्हें डांस का भी शौक बचपन से ही था। यही वजह है कि एक्ट्रेस स्कूल के दिनों में ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंह ली है। कॉलेज के दिनों में कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दी है।

पहली फिल्म के लिए मिला था SIIMA अवॉर्ड

गौरतलब है कि श्रीलीला ने कम समय के भीतर ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया। उन्हें डेब्यू फिल्म के लिए ही SIIMA अवॉर्ड मिला था। साल 2021 में उन्हें डेब्यू फिल्म ‘किस’ के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू फीमेल-कन्‍नड़ का SIIMA अवॉर्ड दिया गया था। उसी साल तेलुगू फिल्‍म ‘पेल्‍ली सांडा’ में लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं तो इसके लिए 2022 में SIIMA ने बेस्‍ट प्रॉमिसिंग न्‍यूकमर एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया था। साल 2023 में ‘धमाका’ फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस (तेलुगू) और 2023 में रिलीज ‘भगवंत केसरी’ फिल्‍म के लिए भी उन्‍हें SIIMA अवॉर्ड दिया दया था। इसके सात ही श्रीलीला को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था।

दिव्यांग बच्चों को लिया है गोद

इतना ही नहीं, श्रीलीला प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपने नेक कामों के लिए भी जानी जाती हैं। साल 2022 में एक्ट्रेस दो दिव्यांग बच्चों को भी गोद लिया था। फरवरी, 2022 में इसे लेकर खबर आई थीं तो लोगों उनकी खूब सराहना की थी।

बहरहाल, अगर श्रीलीला की आखिरी फिल्म की बात की जाए तो वो महेश बाबू के साथ फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में नजर आई थीं। इसमें उनकी एक्टिंग और अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आई थी। आने वाली फिल्मों में ‘पुष्पा 2’ के अलावा अन्य कई फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। आपको बता दें कि बीते दिन की श्रीलीला का ‘पुष्पा 2’ से फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए थे और ‘ऊ अंटावा’ वाली सामंथा से उनकी तुलना होने लगी थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।