बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना एक आउटसाइडर थे मगर न सिर्फ वो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने बल्कि अपनी बेहतरीन अदाकारी से आज भी लोगों के दिलो में बसते हैं। राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और कई सुपरहिट गाने भी उनकी झोली में आए। काका नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की। शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं- ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। ट्विंकल खन्ना को कई फिल्मों में काम करने के बाद एहसास हुआ कि वो टेरिबल एक्टर हैं और उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और आज एक बेहतरीन राइटर हैं। वहीं उनकी बहन रिंकी खन्ना फ्लॉप डेब्यू और कुछ असफल के बाद फिल्मों से दूर हो गईं।

राजेश खन्ना और उनके बेटी-दामाद

राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ने जहां अक्षय कुमार से शादी की और राइटिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया वहीं दूसरी तरफ रिंकी खन्ना ने फ्लॉप फिल्मों के बाद लंदन के मशहूर बिजनेसमैन से शादी कर ली और विदेश में बस गईं। जहां राजेश खन्ना को पहले दामाद के रूप में अक्षय कुमार मिलें वहीं दूसरे दामाद के रूप में मिलें समीर सरन। समीर एक बिजनेसमैन हैं और काफी अमीर हैं। चलिए जानते हैं क्या करते हैं समीर सरन।

समीर सरन क्या करते हैं?

समीर सरन का रियल एस्टेट का बिजनेस है, वहीं वो एक जाने-माने पॉलिसी एक्सपर्ट, लेखक होने के साथ ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के प्रेसिडेंट हैं। ORF भारत का एक मुख्य थिंक टैंक है, जो नीति निर्माण, अंतरराष्ट्रीय रिश्तों, तकनीक और गवर्नेंस पर रिसर्च करने का काम करता है। रिंकी खन्ना के पति समीर सरन कई सालों से ग्लोबल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। समीर सरन नीति-निर्माण की दुनिया में एक बड़ा हैं। कमाई के मामले में समीर सरन अपने साढ़ू से कम नहीं हैं। समीर सरन की मुंबई, गोवा, कोलकाता और बेंगलुरू समेत कई जगहों पर बिजनेस की ब्रांच है। वहीं लंदन में उनका मुख्य बिजनेस सेटअप है। इंडिया टीवी के मुताबिक समीर सरन की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये है।

आग की चपेट में आया पवन कल्याण का 8 साल का बेटा, परिवार से दूर विदेश के अस्पताल में भर्ती

रिंकी खन्ना ने इन फिल्मों में किया है काम

राजेश खन्ना की बेटी रिंकी ने गोविंदा के साथ ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। साल 2003 में रिंकी खन्ना ने समीर सरन से शादी की और ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गईं। रिंकी पति के साथ लंदन में रहती हैं उनके दो बच्चे हैं। बेटी का नाम नाओमिका सरन है और एक बेटा भी है। नाओमिका सरन सोमवार को नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक की पार्टी में नजर आईं। अपनी खूबसूरती की वजह से नाओमिका ने हर किसी का ध्यान खींचा। चर्चा तो ये भी है कि वो अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस लिंक पर क्लिक करके आप इस बारे में डिटेल से पढ़ सकते हैं।