बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को सोच में डाल दिया है। दरअसल उन्होंने एक महिला की तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर के कैप्शन पढ़ सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वह महिला है कौन, जिसके जाने से भाईजान इतने दुखी हैं।
सलमान खान ने महिला की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,”मेरी प्यारी अद्दू जब मैं बड़ा हो रहा था जो इतना प्यार और सपोर्ट आपने दिया उसके लिए आपका धन्यवाद। रेस्ट इन पीस मेरी प्यारी अद्दू।”
भाईजान की इस पोस्ट पर लोग अद्दू को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सवाल कर रहे हैं। ये तो पता नहीं चल पाया कि तस्वीर में दिख रही महिला कौन है, लेकिन ये साफ है कि वह सलमान खान की करीबी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उनकी केयरटेकर हो सकती हैं, जिनकी सलमान खान इज्जत करते हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये महिला कौन है, वहीं कुछ का कहना है कि इतने बड़े एक्टर ने इनकी तस्वीर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है, जो बहुत बड़ी बात है। सलमान के फैंस इस अंजान महिला को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों Y कैटेगरी की सुरक्षा में चल रहे हैं। उन्हें सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें (Y) कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा ई-मेल मिले थे। इसके साथ ही उन्हें धमकी भरा कॉल भी आया था।