saif ali khan and Kareena kapoor: करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक हैं। सैफ और करीना शादी के बाद एक-दूसरे के संग अक्सर छुट्टियां बिताते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि कभी-कभी करीना को अपनी बीच किनारे बिकनी तस्वीरों के कारण ट्रोल भी होना पड़ता है। हाल ही में करीना कपूर खान एक चैट शो का हिस्सा बनी थीं। जिसमें एक सैफ को लेकर किये गये एक ट्रोल्स का कमेंट पढ़कर करीना कपूर भड़क उठीं।

दरअसल करीना कपूर सलमान खान के भाई अरबाज खान के नए चैट शो Quick Heal Pinch का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान शो में अरबाज खान ने करीना से उनकी तस्वीरों में आने वाले ट्रोल्स के कमेंट को लेकर बात की। करीना कपूर ने शो में खुद की तस्वीरों को लेकर आए हेट कमेंट्स भी पढ़े। एक कमेंट में लिखा था- ‘करीना कपूर खान कपड़े पहनना ही भूल गई हैं।’ जवाब में करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, शायद मुझे इन लोगों ने बिकनी में मालद्वीप या फिर कहीं देखा होगा। इन्हें पसंद नहीं आया होगा। कई सारे लोग इस तरह के कमेंट्स करते हैं तो मुझे लगता है कि साड़ी में स्वीमिंग करनी चाहिए।’ वहीं एक अन्य कमेंट में ट्रोल ने लिखा था- ‘करीना कपूर खान ने पता नहीं क्या पहना हुआ है। इस उम्र में उन्हें दिखावा करना अच्छा नहीं लगता।’ करीना ने जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस उम्र में बॉडी दिखाना चाहिए या फिर नहीं।’

एक अन्य कमेंट में करीना के लिए एक ट्रोल ने लिखा था- ‘भाड़ में जाओ सैफ अली खान, तुम्हारी बीवी बिकनी पहनती है तो शर्म नहीं आती।’ यह कमेंट पढ़कर करीना कपूर भड़क जाती हैं। जवाब में करीना ने कहा, ”सैफ होते कौन हैं मुझे बिकनी पहनने से रोकने वाले। मुझे नहीं लगता कि हमारा रिलेशनशिप ऐसा है कि वह मुझसे नहीं कहेंगे कि तुमने यह क्यों पहना है। हम दोनों ही जिम्मेदार हैं, इसलिए मैं बिकनी पहनती हूं।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)