भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वाइफ नताशा स्टेनिकोविक के साथ तलाक की खबरों को लेकर लगातार हेडलाइन्स में बने हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक हीं चल रहा है और वो जल्द ही अपने रास्ते अलग कर सकते हैं। इन सबके बीच हार्दिक पांड्या की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा जा सकता है। अब उनकी ये तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने डेटिंग की अटकलें लगानी शुरू कर दी है।

हार्दिक पंड्या की फोटोज मिस्ट्री गर्ल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस वायरल गर्ल का नाम प्राची सोलंकी है, जो कि पेशे से एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं। प्राची ने ही हार्दिक के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि प्राची ने हाल ही में हार्दिक पांड्या से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। वो उनकी बड़ी फैन हैं। उन्होंने इस बात को खुद बताया है। अपने हीरो से मिलने के बाद प्राची काफी खुश दिखाई दीं। अपने फेवरेट स्टार से मिलने की खुशी की चमक उनके चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है। दोनों ट्विनिंग करते हुए भी नजर आए।

कौन हैं प्राची सोलंकी?

प्राची सोलंकी के बारे में बात की जाए तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 546K फॉलोअर्स हैं। उनकी इंस्टाग्राम बायो की मानें तो वो एक डिजिटल क्रिएटर भी हैं। अब हार्दिक के साथ फोटोज शेयर कर प्राची सोशल मीडिया पर नई सेंसेशन बन गई हैं। इतना ही नहीं, प्राची ने भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी के साथ भी फोटोज शेयर की हैं।

हार्दिका-नताशा के रिश्ते में आई दरार?

इसके साथ ही अगर, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक के रिश्ते के बारे में बात की जाए तो हाल ही में क्रिकेटर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भारत आए और परिवार वालों के साथ वक्त बिताया। इस दौरान की फोटोज को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेकिन, इस बीच एक्ट्रेस नजर नहीं आईं। बताया जा रहा है कि कपल पिछले काफी समय से एक-दूसरे से अलग रहा है और पिछले कुछ समय से लगातार इनके अलग होने की खबरें मीडिया में बनी हुई है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर बात नहीं की।