बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर हाल ही में गोवा छुट्टियां मानाने गए थे, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की। फिर जैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हुई, तो वह चर्चा में आ गए। क्योंकि रेडिट पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि कार्तिक आर्यन इस वेकेशन में अकेले नहीं गए, बल्कि उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी थी।
कार्तिक ने जो अपनी फोटोज शेयर की थी, उन्हें देखने के बाद बहुत से लोगों ने ग्रीस की रहने वाली 18 साल की करीना कुबिलियूट नाम की एक लड़की की पोस्ट निकाली और दोनों की तस्वीरों में काफी चीजें एक जैसी नजर आई। जो फोटो एक्टर ने शेयर की थी और करीना की तस्वीर के बीच का सेटअप, लाउंजर यहां तक कि टॉवल तक एक जैसा था।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘इक्कीस’ की कमाई ने मंगलवार को बदला बॉक्स ऑफिस का गणित, ‘धुरंधर’ का रहा ऐसा हाल
इन्हें देखने के बाद यह अफवाहें और तेज हो गई कि कार्तिक वहां करीना कुबिलियूट के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं और इंटरनेट पर दोनों के कथित रिश्ते को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि, इसी बीच अब करीना ने इन खबरों पर भी रिएक्ट किया है।
करीना ने किया खबरों को खारिज?
करीना ने कार्तिक की गर्लफ्रेंड होने की अफवाहों पर बात की और एक कमेंट के साथ उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। दरअसल, एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें किसी ने करीना को लेकर कुछ लिखा हुआ था, इसके जवाब में ग्रीस की लड़की ने लिखा, “मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं। लुइस भाई चुप रहो।” हालांकि, इसे लेकर अभी तक अभिनेता ने खुद कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
कौन हैं करीना कुबिलियूट?
अब सवाल आता है कि आखिर करीना कुबिलियूट कौन हैं। तो आपको बता दें कि करीना 18 साल की हैं और संडे गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, वह यूनाइटेड किंगडम के कार्लिसल कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। करीना पेशे से एक चीयरलीडर भी हैं। वहीं, मूल रूप से ग्रीस की रहने वाली करीना यूके में रहती हैं।
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह हाल ही में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आए। इस मूवी में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आईं। लगभग 100-150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है।
