बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उनका अभिनय काफी लोगों को पसंद आता है। एक अच्छे स्टार होने के साथ-साथ वह एक नेक दिल इंसान भी हैं। उन्होंने कई लोगों की मदद की है और बी-टाउन में भी बहुत से लोगों के करियर बनाए हैं। इसके अलावा सलमान अक्सर सोशल मीडिया पर अच्छे टैलेंट को सहराते हुए भी नजर आते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने 15 साल के सिंगर जोनस कोनर की तारीफ की है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये बच्चा कौन है।
सलमान खान ने किया ट्वीट
‘दबंग’ अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत चीज में बदलते नहीं देखा। भगवान आपको आशीर्वाद दें जोनस कोनर, आपके गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ मैं बार-बार रिपीट मोड में सुन रहा हूं। ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया। भाईयों और बहनों ये इंग्लिश में है, यहां पर भी ऐसे बहुत हैं, उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं।”
कौन है जोनस कोनर?
जोनस कोनर अमेरिकन टीनएजर सिंगर हैं, जो इमोशनली रॉ सॉन्ग लिखने और अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं। इनके तीन गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ काफी फेमस हुए हैं, जिनके दीवाने सलमान खान भी हो गए हैं। जोनस ने अपनी बेहतरीन आवाज से बहुत से लोगों का दिल जीत लिया है।
शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
बता दें कि अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और लद्दाख गए हुए हैं। ‘सिकंदर’ के साथ इस मूवी में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह दिखाई देने वाली हैं। यह पहली मूवी होगी, जिसमें दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पवन सिंह विवाद के बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने की अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात, कथावाचक से पूछा ये सवाल