इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को घटिया-प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया है। नदाव लापिड के इस बयान पर घमासान मच गया है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से लेकर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस बयान की आलोचना की है। उधर, भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने भी इस बयान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कौन हैं नदाव लापिड (Nadav Lapid)

नदाव लापिड (Nadav Lapid) इजरायली फिल्ममेकर हैं। 1975 में जन्मे नदाव लापिड को अक्सर इजरायल सरकार की आलोचना के लिए जाना जाता है। लापिड का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने ‘पुलिसमैन’ (Policeman) फिल्म से डेब्यू किया था और पहले ही फिल्म ने साल 2011 में लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Locarno International Film Festival) में स्पेशल जूरी अवॉर्ड जीता था। नदाव लापिड की एक और फिल्म खासी चर्चित रही, जिसका नाम है ‘सिनॉनिमस’ (Synonyms)। इस फिल्म में एक तरीके से इजरायल की काफी आलोचना की गई थी।

इजरायल की खुलेआम बुराई कर चुके हैं नदाव लापिड

साल 2019 में सिनॉनिमस’ ( Synonyms) को लेकर इजरायली फिल्ममेकर नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने कहा था, ‘इजरायल की आत्मा बीमार है, इजरायल के अस्तित्व में ही कुछ गलत है….सड़ा हुआ। इजरायल के लोग सिर्फ अपनी मस्कुलर बॉडी पर इतराते हैं, लेकिन किसी मुद्दे पर कोई सवाल नहीं करते हैं। सिर्फ इजरायली होने पर गर्व करते हैं’। नदाव के इस बयान की तीखी आलोचना हुई थी।

नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने Deadline को दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘”मैंने महसूस किया है कि इजरायल, मेरे लिए असहनीय हो गया था। सिनॉनिमस’ ( Synonyms) में इजरायल स्टेट की आलोचना थी, लेकिन बाद में लोगों ने इसे समझा और महसूस किया। तब उन्हें फिल्म के दूसरे पहलू का अंदाजा हुआ। इजरायल सिर्फ, चंद नेताओं की कहानी नहीं है, बल्कि लोगों के संघर्ष की गाथा है, लेकिन प्रोपेगेंडा की वजह से इजरायल के नागरिक अंधे हो सकते हैं। मेरा मानना है कि उनकी आंखों से पट्टी हटाने के लिए सिर्फ सिनॉनिमस’ ( Synonyms) काफी नहीं है, और भी काफी कुछ किया जाना चाहिए’।

West Bank पर फंड बना आए थे चर्चा में

नदाव लापिड (Nadav Lapid) उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने इजरायल के 250 फिल्म डायरेक्टर्स के साथ मिलकर शोमरोन फिल्म फंड (Shomron Film Fund) लॉन्च किया था। वैसे, आधिकारिक तौर पर कहा गया कि इस फंड का उद्देश्य वेस्ट बैंक (West Bank) में रहने वाले यहूदियों को पेंशन देना और वहां रहने के लोगों की फिल्म प्रोडक्शन में मदद करना है, लेकिन इस मसले पर भी नदाव लापिड की इजरायल सरकार से ठन गई थी। आपको बता दें कि वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल और फलस्तीन के बीच लंबे वक्त से विवाद चलता आ रहा है।