कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही कनाडा में अपने एक कैफे का उद्घाटन किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। हालांकि, कैफे शुरू होने के बाद ही कुछ हमलावरों ने उस कैफे पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इसकी जिम्मेदारी ली। ये फायरिंग रात में की गई, जिसकी वजह से इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। ऐसे में अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर हरजीत सिंह है कौन, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसके सिर पर लाखों का इनाम है।

VHP नेता की हत्या में शामिल

हरजीत सिंह लाडी को एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया है और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। यह पंजाब के नवांशहर के गरपधाना गांव का निवासी है। हरजीत पर पंजाब में कई हिंसक हमलों की साजिश रचने का आरोप है, जिनमें दक्षिणपंथी नेताओं पर लक्षित हमला, अप्रैल 2024 में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता विकास प्रभाकर की हत्या भी शामिल है।

Maalik Review LIVE Updates: राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज, करीना कपूर ने भेजी शुभकामनाएं

हरजीत के सिर पर लाखों का इनाम

बता दें कि मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल पंजाब में विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के लिए 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। इसके अलावा हरजीत बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंधित है, जो सबसे पुराने और संगठित खालिस्तान आतंकवादी ग्रुप में से एक है, जिसे गृह मंत्री द्वारा यूएपीए के तहत आतंकवादी ग्रुप घोषित किया गया।

गोलीबारी के बाद वायरल हुआ पोस्ट

कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें इंग्लिश और पंजाबी में लिखते हुए यह दावा किया गया कि कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में एक किरदार ने निहंगों के पहनावे और व्यवहार पर कुछ हास्यपूर्ण टिप्पणियां कीं, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। फिलहाल, न तो पोस्ट की सत्यता है और न ही इस दावे की पुष्टि हो पाई है। वहीं, सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच जारी है।

Aankhon Ki Gustaakhiyan LIVE Updates: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ संग शनाया कपूर ने किया सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू, विक्रांत मैसी संग जमी जोड़ी