Bigg Boss 18 में बहुत कुछ अलग होने वाला है। पहले शो में डॉग आ चुका है। ‘बिग बॉस 16’ में बिग बॉस ने घर में कुत्ता भेजा था जो सभी कंटेंस्टेंट्स के साथ रहता था, मगर पहली बार ऐसा होगा कि शो में गधा भी आया है। जी हां! ग्रैंड प्रीमियर से पहले शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि सबसे पहले स्टेज पर एक डंकी एंट्री लेता है और घास खाता है। इस प्रोमो से सबके मन में सवाल कि डंकी आखिर शो में क्या कर रहा है, लेकिन अब सबका कंफ्यूजन दूर हो गया है, क्योंकि ये गधा कंटेस्टेंट एडवोकेट गुनारत्ना सदावर्ते का है।
शो में गुनारत्ना की एंट्री काफी मजेदार रही, उनकी बातें सुन सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बताया जा रहा है कि गुनारत्ना जब तक शो में हैं उनका पालतू डंकी भी उनके साथ रहेगा। उनके इस पेट का नाम मैक्स है। हम आपको बता दें कि गुनारत्ना वकील होने के साथ-साथ मजदूर संघ के नेता भी हैं, जो ऐसे फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
Bigg Boss 18 Grand Premiere Launch LIVE
प्रोमो वीडियो में खुद गुणारत्ना ने बताया था कि वो डाकुओं के खानदान से हैं। उन्होंने कहा था, “हम आते हैं डाकू के खानदान से, हमारी आवाज सुनने से पहले हमारा नाम सुना जाता है।”
बता दें कि मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी गुणारत्ना ने कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने कहा था कि उनका नाम ही काफी है, गुणारत्ना, लाख गुण रत्ना। लोग उनके ड़ते हैं, वो डंके की चोट पर बात करते हैं।
उन्होंने ये भी कहा था कि जब तक ये प्रकृति चाहेगी वो शो में रहेंगे। उनमें खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंस हैं और ये ही देखकर सलमान की हंसी भी नहीं रुक पाई। इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था, “सदावर्ते हमेशा शीर्ष पर रहता है, यह वह व्यक्ति है जो हमेशा विजेता होता है। मैं बिग बॉस के घर में उन्हें चश्मा देने जा रहा हूं।” गुणारत्ना सदावर्ते ने भारतीय संविधान में पीएचडी किया हुआ है। इन्होंने कई सारे कानूनी मुद्दो पर बहस की है।
बता दें कि गुणारत्ना सदावर्ते ने मराठा आरक्षण के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और शरद पवार के मुंबई स्थित घर के बाहर हुए हमले वाली घटना के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी रह चुके हैं।
