Who is bobby deol’s character abrar’s third wife: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का हर किरदार काफी चर्चा में है। फिर चाहे रणबीर कपूर का एक्शन अवतार हो या फिर बॉबी देओल की अबरार बनकर एंट्री। फिल्म के मेल लीड कैरेक्टर के साथ-साथ फीमेल लीड और सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने भी खूब वाहवाही लूटी। इसी में से एक चर्चित रोल बॉबी देओल (Bobby Deol) की ऑनस्क्रीन तीसरी वाइफ का रहा, जिनके साथ एक्टर का बोल्ड सीन भी काफी पॉपुलर हुआ था। ऐसे में चलिए बताते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन हैं…
अभी तक ‘एनिमल’ को जिन लोगों ने फिल्म देखी है उन्होंने बॉबी देओल की तीसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को भी काफी पसंद किया है। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वो ‘एनिमल’ में बॉबी की पत्नी बनने से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘पठान’ में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मानसी तक्षक हैं। उन्होंने ‘पठान’ जॉन अब्राहम की वाइफ का रोल प्ले किया था।
बॉबी देओल संग काम कर कैसा रहा मानसी तक्षक का अनुभव?
मानसी तक्षक (Mansi Taxak) ने ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करने के अनुभव के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि शुरू में वो बॉबी देओल के साथ काम करने में काफी नर्वस थीं। लेकिन, एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। एक्ट्रेस मानती हैं कि उनके साथ काम करना उनके लिए कमाल का अनुभव रहा है। उन्हें लगता है कि उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
बहरहाल, अगर मानसी के करियर के बारे में बात की जाए तो वो फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग करती थीं। उन्हें पहली बार ‘पठान’ में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस ने जॉन अब्राहम (जिम) की पत्नी का रोल प्ले किया था, जिनकी भूमिका मूवी में ना के बराबर थी लेकिन, वो चर्चा में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से आईं। इसमें उन्होंने बॉबी देओल की तीसरी वाइफ रोल निभाया है। इसमें दोनों एक्टर्स के बीच बोल्ड सीन फिल्माया गया है, जो काफी सुर्खियों में रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस मिस इंडिया गुजरात 2019 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।