राधिका मर्चेंट आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर अनंत अंबानी संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। ये शादी भारत की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है। इस मौके पर राधिका तो चांद सी खूबसूरत लग रही हैं, मगर उनकी बहन अंजलि मर्चेंट भी बेहद प्यारी लग रही थीं। आइए आपको बताते हैं कि अंजलि मर्चेंट क्या करती हैं और वो कितनी अमीर हैं?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका के साथ जिसने सुर्खियां बटोरीं वो उनकी बहन अंजलि हैं। अंजलि मर्चेंट राधिका की बड़ी बहन हैं। वीरेन और शैला मर्चेंट की बड़ी बेटी अंजलि 35 साल की हैं। अंजलि का जन्म साल 1989 में मुंबई में हुआ। अंजलि अपनी बहन राधिका से 6 साल बड़ी हैं।
अंजलि मर्चेंट ने गुजरात के कैथड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद अंजलि ने बैबसन कॉलेज से Entrepreneurship and Strategic Management में बीएससी किया। इसके बाद अंजलि ने एमबीए की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से ली।
अंजलि ने साल 2006 में Publicis में एडवरटाइजिंग इंटर्न के रूप में करियर की शुरुआत की। साल 2009 में अंजलि ने Merk में इंटर्नशिप की। इसके बाद वो पिता के बिजनेस से जुड़ गईं और साल 2021 में वो पिता की कंपनी मेयलेन मेटल्स एंड एनकॉर हेल्थकेयर में डायरेक्टर बन गईं।
अंजलि ने साल 2018 में ड्रायफिक्स नाम की एक हेयरस्टाइलिंग ट्रीटमेंट क्लब शुरू किया। ड्रायफिक्स बालों का ट्रीटमेंट करती है। वीरेन मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट की नेट वर्थ लगभग 755 करोड़ रुपए है।
अंजलि ने 4 साल पहले मशहूर बिजनेसमैन अमन मजीठिया से शादी कर ली। अमन मजीठिया मशहूर रिटेल ब्रांड वैटली के संस्थापक हैं। अंजलि और अमन की शादी साल 2020 में गोवा में हुई थी।