Who Is Aneet Padda: साल 2025 में अभी तक कई स्टार किड्स के डेब्यू हो चुके हैं और इसकी शुरुआत रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ हुई। राशा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया। हाल ही में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी डेब्यू किया और अब अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे भी फिल्मों में आ गए हैं। 18 जुलाई को उनकी फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई, जिसमें वह अनीत पड्डा के साथ नजर आए। दो दिन में ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है।

हर तरफ उनकी फिल्म की तारीफ हो रही है। लोगों को अहान और अनीत की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। अब अहान को तो लगभग सब जानते हैं कि वह स्टार किड हैं, अनन्या के भाई और चंकी पांडे के भतीजे हैं, लेकिन अब बहुत से लोग यह जानने के लिए भी उत्साहित हैं कि आखिर अहान के साथ नजर आ रहीं अनीत कौन हैं। क्या वह आउटसाइडर हैं या उनका भी इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, कौन हैं अनीत पड्डा, उनकी पहली मूवी सबकुछ।

अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, फरहान अख्तर ने जताया दुख

कौन हैं ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा?

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो शायद अनीत पड्डा को जानते होंगे और कुछ ऐसे भी होंगे जो उन्हें नहीं जानते होंगे। बता दें कि अनीत पड्डा का बॉलीवुड से कोई सीधे तौर पर लेना-देना नहीं है। वह अपने अभिनय और मेहनत के दम पर यहां तक पहुंची हैं। हालांकि, ‘सैयारा’ उनकी पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी वह कई मूवी और सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं, लेकिन ‘सैयारा’ ने अब उन्हें दुनिया भर में एक अलग पहचान दिला दी है।

काजोल के साथ कर चुकी हैं काम

अनीत ने पहली बार रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में काम किया था और यही से उन्होंने डेब्यू किया। इस मूवी में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दी थीं। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार छोटा था, लेकिन यहां से उनके करियर की शुरुआत जरूर हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस साल 2024 में आई वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में नजर आईं।

सिंगर भी है अनीत पड्डा

यह वेब सीरीज उनके लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसमें उन्होंने पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन समेत कई कलाकारों के साथ काम किया। सीरीज रिलीज होने के बाद अनीत के अभिनय की काफी तारीफ हुई। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने रूही का किरदार निभाया था। एक्टिंग के अलावा, अनीत म्यूजिक का भी शौक रखती है, उन्होंने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ के एक गाने को अपनी आवाज दी थी।

’25 साल की लड़की 4 जगह…’, अनिरुद्धाचार्य के इस भद्दे बयान पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, कहा- ‘एक बस कंडक्टर से…’