77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इन दिनों सेलेब्स का हुजूम पहुंच रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। वो कान्स में जाने वाले पहले भोजपुरी एक्टर बने। वहीं, बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने शिरकत कर लाइमलाइट बटोरी। इसी बीच अब कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है। इसमें उन्होंने एक्ट सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है। ऐसे में आपको अनसूया के बारे में बता रहे हैं।

अनसूया सेनगुप्ता के बारे में बात की जाए तो उन्होंने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हाल फिलहाल वो गोवा में रहती हैं। अनसूया नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को भी डिजाइन कर चुकी हैं। वहीं, उनकी पढ़ाई लिखाई पर नजर डाली जाए तो उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एक्ट्रेस ने एक बार ‘द कोलकाता’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें खबर मिली थी कि उनकी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेशन मिला है। इसे जानने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था। वो खबर मिलने के बाद उछल पड़ी थीं।

पत्रकारिता में बनाना चाहती थीं करियर

इतना ही नहीं, अनसूया सेनगुप्ता ने इंग्लिश लिटरेचर में पढ़ाई की है। वो पत्रकारिता में अपना करियर बनाने का अवसर तलाश रही थीं। साथ ही उनकी लाइफ में अन्य प्लान भी रहे। अनसूया ने साल 2009 में रिलीज हुई अंजन दत्ता की फिल्म ‘मैडली बंगाली’ में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इसके बाद वो 2013 में मुंबई आने से कुछ समय पहले ही थिएटर में काम किया। फिर उन्होंने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम करना शुरू कर दिया था।

इनसे शादी कर हुईं सेटल

अनसूया की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने यशदीप के साथ शादी की है, जो कि पेशे से एक आर्टिस्ट हैं। पहली मुलाकात के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था और आज यशदीप उनके हसबैंड हैं। शादी की तस्वीरों को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। ऐसे में एक इंटरव्यू में दोनों की पहली मुलाकात को लेकर सवाल किया गया था तो यशदीप ने बताया था कि वो घर पर ही मिले थे। उन्होंने पहली बार ऑनलाइन बात करना शुरू किया था। यश को अनसूया का आर्ट काफी पसंद आया था और वो उसकी एक कॉपी चाहते थे।

क्या है ‘शेमलेस’ की कहानी, जिसके लिए मिला अवॉर्ड

अनसूया को फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। ऐसे में अगर इसकी कहानी की बात की जाए तो ये रेणुका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुलिस अफसर की हत्या के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है। इसमें रेणुका की प्रेमिका ओमारा शेट्टी भी हैं।