बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) इन दिनों एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही उन्होंने अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। होली के मौके पर बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले आमिर ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बर्थडे से पहले की शाम को प्रेस मीट रखी थी, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा किया और बताया कि वो गौरी के साथ पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। वो एक-दूसरे को पिछले 25 साल से जानते हैं। लेडी लव गौरी स्प्रैट के साथ आमिर खान ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया। ऐसे में चलिए बताते हैं गौरी स्प्रैट के बारे में…

आमिर खान और गौरी स्प्रैट की पहली मुलाकात 25 साल पहले हुई थी और तभी उनका मोबइल नंबर भी एक्सचेंज हो गया था। उनकी मुलाकात आमिर के एक कजिन ने करवाई थी। मोबाइल नंबर एक्सचेंज होने की वजह से बातचीत का सिलसिला जारी रहा, जिसकी वजह से नजदीकियां आ गईं और वो एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। अब आमिर गौरी स्प्रैट के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही गौरी की मुलाकात अपने परिवार से करवाई थी। प्रेस मीट में आमिर ने बताया कि फैमिली ने भी जोश के साथ उनका स्वागत किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही सलमान खान और शाहरुख से भी मिली थीं।

कौन हैं गौरी स्प्रैट?

अब अगर गौरी स्प्रैट के बारे में बात की जाए तो वो बैंगलौर से ताल्लुक रखती हैं और वो एक एंग्लो इंडियन हैं। उनकी मां पंजाबी इरीश और पिता तमिल ब्रिटीशियन हैं। जबकि उनके दादाजी एक फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं। आमिर खान के अनुसार, हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा ने अपनी एक किताब में गौरी के दादाजी के बारे में लिखा है। गौरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ब्लू माउंटेन स्कूल से की और इसके बाद उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडी (फाउंडेशन डिग्री इन आर्ट्स) किया है।

वहीं, गौरी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो एक एंत्रप्रेन्योर हैं, जो हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं। आपको बता दें कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक 6 साल का बेटा है। फिलहाल, वो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं।

तीसरी शादी को लेकर क्या बोले आमिर खान?

आमिर खान ने गौरी से तीसरी शादी को लेकर भी प्रेस मीट में बात की थी। उन्होंने कहा कि वो रोज गौरी के लिए गाना गाते हैं। तीसरी शादी को लेकर एक्टर ने कहा कि उनको नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं लेकिन, उनके बच्चे खुश हैं। उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उनकी पूर्व पत्नियों के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं।

7 साल से एक हिट को तरसे आमिर खान, दो फिल्मों में किया काम लेकिन दोनों बड़ी फ्लॉप, जानिए हिट-फ्लॉप के आंकड़े