Who Are Paparazzi: ‘पैपराजी’ ऐसे बहुत से लोग होंगे, जिन्होंने अपनी लाइफ में कभी न कभी ये शब्द जरूर सुना होगा और वहीं अगर आप मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़ी खबरें पढ़ते या सेलेब्स के वीडियो देखते हैं तो आप इस शब्द से जरूर वाकिफ होंगे। सेलिब्रिटी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी अपडेट देने वाले फोटोग्राफर्स को पैपराजी कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें ये नाम कैसे मिला और कहां से इस कल्चर की शुरुआत हुई थी। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा।

पहली बार कहां हुआ इस शब्द का इस्तेमाल

दरअसल, साल 1960 में आई फेडेरिको फ़ेलिनी की इतालवी फिल्म ‘ला दोल्चे विता’ में सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें एक फोटोग्राफर का नाम ‘पापाराजो’ होता है। मूवी में उसे बिना किसी की अनुमति के मशहूर हस्तियों का पीछा करते हुए और उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखाया गया है। बाद में इसी किरदार का नाम ऐसे फोटोग्राफरों को मिला, जो सेलेब्स की लाइफ में बिना उनकी मर्जी के इंटरफेर करते हैं।

OTT Adda: धमाकेदार होंगी होली की छुट्टियां, अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ से ‘वनवास’ तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

क्यों ‘पापाराजो’ ही रखा गया किरदार का नाम

इसके ओरिजिन की कहानी काफी दिलचस्प है। दरअसल, पैपराजी ये वर्ड इतालवी लैंग्वेज से निकला है। इसके पुराने इतालवी शब्द ‘पापाराजो’ का मतलब ‘मच्छर’ होता है, जिसे फिल्म के डायरेक्टर ने ही चुना था और इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी किया था। उनका कहना था कि ये नाम भिनभिनाते हुए मच्छर की तरह ही हैं।

बॉलीवुड में कब शुरू हुआ पैपराजी कल्चर

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, वैसे तो सेलिब्रिटी फोटोग्राफी काफी समय से चली आ रही है, जिसमें फोटोग्राफर फिल्म प्रीमियर, जन्मदिन और अन्य इवेंट को कवर करते थे। साथ ही सेलिब्रिटी मैगज़ीन के लिए एक्सक्लूसिव फीचर भी देते थे, जो बॉलीवुड स्टार्स के बारे में सनसनीखेज खबरें प्रकाशित करने के लिए कुख्यात थे।

हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में भारत में फोटोग्राफरों की लाइफ में काफी बदलाव आया। डिजिटल मीडिया शुरू होने के साथ ही कई मनोरंजन वेबसाइटें उभरीं, जो बॉलीवुड हस्तियों की तस्वीरें मांगती थीं। शाह के साथ ही मानव मंगलानी, विरल भयानी और वरिंदर चावला जैसे अन्य फोटोग्राफर भी इस फील्ड में आए गए।

कई बार सेलेब्स से फटकार खा चुके हैं पैपराजी

कई बार सेलेब्स को पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जाता है। आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन तक कई सेलेब्स उन्हें फटकार लगा चुके हैं। वहीं, यह भी सच है कि आज पैपराजी सेलेब्स की लाइफ का बड़ा हिस्सा हैं। तो कई बार वह इनसे परेशान भी हो जाते हैं। 

TV Adda: करीना ने किया दादा राज कपूर के गाने पर डांस तो शाहरुख-माधुरी की परफॉर्मेंस ने लगाई आग