आज पूरा देश स्वतंत्रा दिवस मना रहा है, इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। नेहा किसी न किसी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरती हैं, एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है और फिर कटाक्ष करते हुए आजादी मुबारक भी लिखा है।

नेहा सिंह राठौर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, “वोटचोरों का गिरोह आज दिनभर झंडारोहण करेगा और संविधान के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धाओं को देशद्रोही कहेगा। ख़ैर…आजादी मुबारक…”

यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “जिस दिन यह सारे टैक्स जो सभी लोगों को गरीब बना रहे हैं जिस दिन खत्म हो जाएंगे, तभी हम कहेंगे कि हमें आजादी मिल गई।” अन्य यूजर ने लिखा, “ये आजादी झूठी है देश की जनता भूखी है। गली गली में शोर है प्रधानमंत्री वोट चोर हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “आज तो कुछ अच्छी बात कर लिया करो सही कहा या गलत grok बताना इसके दिमांग में नफरत वाला कीड़ा बैठ गया है।”

एक और पोस्ट में नेहा ने सरकार पर कटाक्ष किया है। स्वतंत्रता दिवस की तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “क्या माफीनामा लिखने वाले सावरकर का कद भगत सिंह से बड़ा है? क्या अपने सुभाष बाबू अंग्रेजों से पेंशन लेने वाले सावरकर से छोटे हैं? क्या गांधीजी का क़द भी सावरकर के आगे छोटा पड़ जाता है? मोदी सरकार में नकली नायकों को हमेशा असली नायकों से बड़ा दिखाया जाता है। सरकार फ्रॉड है।”

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कुछ पढ़ लिख लो। सभी स्वतंत्रता सेनानी पूजनीय है,सम्माननीय है।इसमें भी बड़ा छोटा देखना तुम्हारी अत्यंत गंदी सोच दर्शाता है।

महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकरजी से ये सब प्रभावित थे।वीर सावरकरजी विश्व के एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी हुए जिन्हें एक जीवन में दो आजीवन कारावास हुए थे।”