बॉलीवुड एक्टर और सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। 80 साल की उम्र में वो आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फिल्मों-टीवी शोज में काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी यादगार फिल्मों में से एक फिल्म ‘सूर्यवंशम’ भी रही है, जो टीवी पर आए दिन दिखाई जाती है। इसे देख-देखकर लोगों को एक-एक किरदार और डायलॉग याद हो गया है। इसका हर किरदार यादगार रहा था। इसी में से एक रोल गौरी का रहा है, जिसने हीरा (अमिताभ बच्चन) के बचपन के प्यार का किरदार निभाया था। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि वो कहां हैं और क्या कर रही हैं?

फिल्म ‘सूर्यवंशम’ अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक रही है। इसे 1999 में रिलीज किया गया था और इसके डायरेक्टर ई वी वी सत्यनारायण थे। इसमें एक्ट्रेस सौंदर्या के साथ बिग बी की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन, आपने देखा होगा कि हीरा की जिंदगी में राधा के आने से पहले गौरी रही थी, जिसके प्यार में वो पहले ही धोखा खा चुके थे। अनपढ़ होने के नाते गौरी, हीरा का प्यार ठुकरा देती है और एक बड़े आदमी का हाथ थाम कर शादी कर लेती है। ऐसे में अब इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस थी कौन, अब कहां और क्या कर रही है? सभी के मन में सवाल आता है। अब वो बड़े पर्दे से दूर हैं।

क्या कर रही हैं रचना बनर्जी?

फिल्म में गौरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रचना बनर्जी हैं। अब वो पूरी तरह ही बदल गई हैं। उन्हें अब तो पहचान पाना भी काफी मुश्किल बोता है। वो भले ही अब टीवी शोज और फिल्मों में नजर नहीं आती हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो पर्दे से दूर खुद आत्मनिर्भर हैं। वो अपने नाम से एक साड़ी और कॉस्मेटिक ब्रैंड चलाती हैं। वो पूरी तरह से बिजनेस वुमन हैं।

साउथ में भी काम कर चुकी हैं रचना बनर्जी

आपको बता दें कि रचना बनर्जी ने अपने करियर में 30 ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ और बंगाली फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया है। वो बंगाली, हिंदी समेत तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। हालांकि, फिल्म करियर में वो कुछ खास नाम नहीं कमा पाईं और आज अपना ब्रैंड चलाती हैं।