बॉलीवुड की ग्लैमरस ग्लैमरस दुनिया में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने अपने हुनर के दम करोड़ों दिलों पर राज किया और आज भी करते हैं। लेकिन इस चकाचौंध वाली दुनिया में वही लाइम लाइट में रहता है जो लगातार अपनी झलक फैंस को शो कराती रहे वरना धीरे-धीरे सभी उस चेहरे को भूल जाते हैं। आज हम यहां आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी एक्टिंग और डांसिंग के हुनर के चलते बहुत ही कम उमर में हिंदी सिनेमा अपनी पहचान बनाई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के बारे में। 80 के दशक का ये वो नाम है जिसके साथ काम करने की हर सुपरस्टार को चाह थी। लेकिन क्या कारण है कि बॉलीवुड दामिनी का टैग पाने वाली यह अभिनेत्री अचानक 1996 से पूरी तरह से गायब है। जानिए क्या है वजह।

मीनाक्षी ने बॉलीवुड में महज 18 साल की उम्र में सुपरहिट एक्ट्रेस का खिताब जीत लिया था। साधारण चेहरे वाली मीनाक्षी ने दामिनी, हीरो और घातक जैसी फिल्मों में काम करके यह साबित कर दिया था कि अभिनय सिर्फ खूबसूरती का मोहताज नहीं।

उनकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिकल डांस करने वाली एक्ट्रेसेस में की जाती थी। उन्होंने लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर- डायरेक्टर के साथ काम किया। एक्टर में भी अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स उनके हीरो रहे। मीनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिकल डांस करने वाली एक्ट्रेसेस में की जाती थी। उन्होंने उस दौर के करीब सभी प्रोड्यूसर- डायरेक्टर के साथ काम किया। उन्होंने कम वक्त में ही हर सुपरहिट हीरो अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था।

मीनाक्षी का करिअर अमिताभ के साथ फिल्में करने से सातवें आसमान पर पहुंचा था। दोनों ने शहंशाह के बाद गंगा जमुना सरस्वती, तूफान और अकेला फिल्में भी साथ-साथ की। बताया जाता है कि 80 के दशक में श्रीदेवी के स्टारडम को टक्कर देने वाली मीनाक्षी अकेली हीरोइन थी।

मीनाक्षी का जन्म वर्तमान झारखंड प्रांत के सिंदरी शहर में 13 नवंबर 1959 को हुआ था। वैसे तो मीनाक्षी मूल रूप से तमिलनाडु से हैं परंतु उनके पिता सिंदरी के उर्वरक कारखाने में कार्यरत होने के बाद उनका परिवार इसी शहर में बस गया था। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मीनाक्षी ने 1981 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। इसके बाद उन्होंने 1982 में पेंटर बाबू से फिल्मों में डेब्यू किया था।

मीनाक्षी आज हमारे बीच भले ही गुमनाम हों लेकिन वे अमेरिका में अपना अच्छा कास बिजनेस चला रही हैं। वे अमेरिका के टेक्सास में डांस ट्रेनिंग स्कूल चला रही हैं। जहां पर वे सभी को डांस सिखाती हैं। वहां पर नाक्षी वहां के तमाम भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड से भले ही एक्टिंग छोड़ दी हो लेकिन डांस नहीं छोड़ा।

साल 1995 में मिनाक्षी ने हरीश मैसूर से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी केंद्र और एक बेटा जोश है। शादी के बाद से ही अपने परिवार के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई हैं। हरीशा मैसूर एक बिजनेसमैन हैं। बॉलीवुड में अब भी कई लोग उनके अभिनय के कायल हैं। लेकिन अब उन्होंने इस दुनिया अलविदा कह दिया है वे अपनी दुनिया में काफी खुश हैं। वे कभी-कभी अमेरिका से बाहर आती रहती हैं।

बता दें कि साल 2006 में मीनाक्षी की जिंदगी पर मार्गेट स्टीफन्स ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी, जिसके लिए मीनाक्षी ने सुभाष घई से भी संपर्क किया था। बॉलीवुड में आज भी मीनाक्षी के मुरीदों की कमी नहीं है लेकिन वो अपनी दुनिया में खुश हैं. सिल्वर स्क्रीन की हसीन हीरोइन घर-गृहस्थी संवारने में जुटी हैं। कभी कभार हिंदुस्तान आती-जाती हैं।