सिंगर-रैपर बादशाह हमेशा ही अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर यह सेलिब्रिटी सुर्खियों में हैं। सिंगर-रैपर बादशाह एक दशक से अपने टॉप बॉलीवुड हिट्स के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान में बॉलीवुड में काम करने के एक्सपीरियंस के साथ ही अपनी लाइफ में सोशल मीडिया और परिवार वालों की अहमियत के बारे में खुलकर बात की है।

सिंगर ने कहा कि जब फेम मिलता है तो अहंकार भी आने लगता है, लेकिन अगर आपके पास आपका परिवार है तो आसमान पर उड़ने की बजाय पैर जमीन पर टिके रहते हैं। डाउन टू अर्थ होना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा बादशाह ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से अब चीजें आसान हो गई हैं।

बॉलीवुड में काम करने के एक्सपीरियंस पर क्या बोले सिंगर

बादशाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “उन पर कभी भी बॉलीवुड के अनुसार काम करने का दवाब नहीं रहा। मैंने हमेशा ही अपने अनुसार काम किया है। हालांकि हम जानते हैं कि एक फिल्मों पर बहुत पैसे लगे होते हैं। ऐसे मैं हर कोई सेफ रहना चाहता है। कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहता जिससे परेशानी हो। इसके अलावा बाकि सब कलाकारों पर निर्भर करता है कि वह उन गानों में अपना योगदान देना चाहते हैं या नहीं।”

सोशल मीडिया ने चीजें आसाना बना दी हैं

सिंगर ने आगे कहा कि “बहुत सोशल मीडिया ने काफी हद तक चीजें आसान कर दी हैं। वहां आपके फैंस आपको बता देते हैं कि आप कहा सही जा रहे हैं और कहा गलत। हर किसी को वास्तविकता में जीना चाहिए। कभी भी मन में ख्याल नहीं आने देना चाहिए कि जो हूं, मैं ही हूं। मैं जब भी हवा में उड़ने लगता हूं, मेरे घरवाले मुझे नीचे ले आते हैं। खुद के साथ हमेशा रियल रहना चाहिए यही सबसे ज्यादा जरूरी है।”

टाइगर 3 का गाना गाएंगे बादशाह

वहीं बादशाह ने खुलासा किया है कि वह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के लिए एक गाना गाने वाले हैं और यह गाना जल्द ही देखने को मिल सकता है। सिंगर ने आगे कहा कि मैंने अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को थोड़ा स्लो कर दिया है लेकिन मैं प्रीतम जी को गाने के लिए ना नहीं कह सका। बता दें कि बादशाह सबसे पहले लाइमाइट में तब आए जब ‘सैटरडे सैटरडे’ गाना रिलीज हुआ। इस गाने को उन्होंने ही अपनी आवाज दी थी। इसके बाद ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो’, ‘लड़की ब्यूटिफुल’ जैसे कई गाने उन्होंने गाए, जो सुपरहिट साबित हुए।