बॉलीवुड की बोल्ड ब्यूटी रहीं अभिनेत्री ज़ीनत अमान के प्यार के किस्से भी काफी प्रचलित हुए। उनका नाम कई अभिनेताओं से जोड़ा गया। बकौल ज़ीनत अमान, लोगों ने उनका नाम ऐसे अभिनेताओं से भी जोड़ दिया जिनके साथ वो कभी रिलेशनशिप में रही ही नहीं। उन सभी अफ़वाहों पर विराम लगाते हुए जब ज़ीनत ने बेहद ही लो प्रोफाइल एक्टर मजहर खान से जब शादी कर ली तो सबको हैरत हुई। ज़ीनत की शादी के बाद मजहर ने उन पर कई पाबंदियां लगाने की कोशिश की थी जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

सिमी ग्रेवाल के शो पर उन्होंने बताया था कि मजहर चाहते थे वो घर पर ही रहें और बच्चों का ख्याल रखें। सिमी ने उनसे जब सवाल पूछा, ‘क्या आपके स्टारडम से आपकी शादी पर असर पड़ा क्योंकि ये किसी भी आदमी के लिए स्वीकार करना मुश्किल होता है कि मेरी पत्नी स्टार है।’

जवाब में जीनत ने कहा था, ‘जब मैंने शादी की तो मुझे ये समझ नहीं आया लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे दुनिया से अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कोशिश की कि मैं घर पर ही रहूं, बच्चे संभालू। मुझे इस बात के लिए इनकरेज नहीं किया कि मैं अपना काम करती रहूं।’

उन्होंने आगे बताया था कि वो एक ऐसा पार्टनर चाहती थीं जो उनके काम को समझे और एक-साथ मिलकर आग बढ़े। उन्होंने कहा था, ‘मैं एक ऐसा पार्टनरशिप चाहती थी जिसमें दो लोग एक-दूसरे को आगे बढने दें, मदद करें लेकिन मुझे वो कभी नहीं मिला। मुझे कभी आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई।’

 

 

ज़ीनत अमान मजहर खान से शादी से पहले अभिनेता संजय खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। उनके साथ ज़ीनत ने शादी भी कर ली थी। हालांकि उस वक्त दोनों ने अपनी शादी को सार्वजनिक नहीं किया था। बाद के वर्षों में जीनत ने कबूला कि वो एक साल तक संजय खान के साथ शादी में थीं।

 

संजय खान से उनका रिश्ता उस वक्त टूटा था जब संजय ने उन्हें बुरी तरह मारा था। ज़ीनत अमान पर संजय ने आरोप लगाया कि उनके कई लोगों के साथ अफेयर हैं और इसी वजह से उन्होंने उन्हें मारा था। इसके बाद ज़ीनत ने संजय खान से अपने सभी रिश्ते तोड़ लिए थे।

जीनत ने साल 2014 में अपनी तीसरी शादी की इच्छा भी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उनके दोनों बेटे बड़े हो गए हैं तो अब उन्हें अपने बारे में सोचने का हक है।