रवि किशन ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी सिनेमा के भी जाने-माने कलाकार हैं। इतना ही नहीं उनका राजनीतिक करियर भी काफी सफल रहा। 2019 के लोकसभा चुनावों से उन्‍होंने राजन‍ीति में कदम रखा है और वह गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। रवि किशन अपने अभिनय से सभी के दिलों पर राज करते हैं। एक्टर भोजपुरी के बहुत ही उम्दा कलाकार हैं। फिलहाल इन दिनों वह कोशिश में हैं कि कॉलीवुड-टॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा को भी एक अच्छी पहचान मिले।

अक्सर अभिनेता के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। सांसद रवि किशन के भाषण पर अक्सर जनता हंसते- हंसते लोटपोट हो जाती है। भोजपुरी एक्टर जहां भी जाते हैं वहां रंग जमा देते हैं। ऐसे में द कपिल शर्मा शो का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो पर भोजपुरी स्टार्स पहुंचे थे। जहां रवि किशन एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रवि किशन बता रहे हैं कि ‘गोरखपुर राप्ती नदी के तट पर बने गुरु गोरक्षनाथ घाट और श्रीराम घाट के लोकार्पण समारोह का आयोजन था, जिसका लोकार्पण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मैं भी मौजूद था। कार्यक्रम के दौरान योगी जी मुझसे कहते हैं, “सांसद जी तुम्हें भाषण देना है। मैं यह सोचकर असमंजस में पड़ गया कि श्मशान पर क्या भाषण होगा।’

रवि किशन आगे बताते हैं, ‘मैं जैसे ही स्टेज पर पहुंचा वहां जा कर देखा काफी संख्या में पब्लिक मौजूद थी। मैंने भाषण देना शुरू किया। मैंने कहा यहां बहुत पैसा लगा है, करोड़ों खर्च करके यह श्मशान बनाया है और जिसकी भी यहां मृत्यु होगी वह सीधे स्वर्ग जाएगा। जलने में भी मजा आएगा। अत्याधुनिक है एकदम और इलेक्ट्रिक वाला है इसलिए फूंकने में टाइम नहीं लगेगा। इन बातों को कहना भर था मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम लोग हंस हंस के लोटपोट हो गए थे।’

बता दें रवि किशन ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन में रामलीला में सीता बनते थे। हालांकि, उनके घर वालों को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। इसलिए उनकी खूब पिटाई की जाती थी। लेकिन, रवि किशन को एक्टिंग इतनी पसंद थी कि उन्होंने बचपन में ही घर छोड़ने का फैसला कर लिया। साल 2003 में आई उनकी पहली भोजपुरी फिल्म की सफलता के बाद से रवि किशन ने कभी पीछे नहीं देखा।