मशहूर स्टोरीटेलर और अभिनेता सुधांशु राय ने अपनी नई सीरीज़ ‘ड्रीमर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो की शुरुआत उन्होंने बॉलीवुड और टीवी एक्टर मुकेश खन्ना से की। अपनी पहली कड़ी में उन्होंने मुकेश खन्ना की जिंदगी की एक दिल छू लेने वाली और प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताया। उन्होंने मुकेश खन्ना और यश चोपड़ा से जुड़ा अनसुना किस्सा बताया, जब फिल्ममेकर ने उनकी तारीफ तो की लेकिन तुलना देसी शराब से कर दी थी। इसके बाद एक्टर को इतना गुस्सा आया था कि वो कभी उनके सामने नहीं हुए।
सीरीज़ ‘ड्रीमर्स’ में सुधांशु राय ने मुकेश खन्ना के स्ट्रगल के बारे में बताया कि कैसे एक समय ऐसा भी आया जब लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते उनका करियर डगमगाने लगा था। लेकिन उस मुश्किल वक्त में भी उनके बड़े भाई जग्गी खन्ना उनके लिए उम्मीद की किरण बने रहे। इसी एपिसोड की सबसे चौंकाने वाली बात यश चोपड़ा से जुड़ी भी बताई। उन्होंने फिल्ममेकर यश चोपड़ा के उनके बारे में किए गए तीखे कमेंट का किस्सा भी बताया।
सुधांशु ने बताया कि जब जग्गी खन्ना ने उन्हें फिल्म ‘खूनी’ के दो रील्स दिखाए तो चोपड़ा ने उनसे मुकेश खन्ना को लेकर कहा था, ‘जब विदेशी शराब मिल रही हो तो कोई देसी क्यों पिएगा?’ सुधांशु ने बताया कि यश चोपड़ा ने विदेशी शराब से अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और विनोद खन्ना जैसे उस समय के बड़े सितारों की ओर इशारा किया और देसी शराब से मुकेश खन्ना की तुलना की।
फिर कभी यश चोपड़ा से सामने नहीं मिले मुकेश खन्ना
सुधांशु ने आगे बताया कि देसी शराब वाली तुलना के बाद यश चोपड़ा ने मुकेश खन्ना के काम की तारीफ भी की थी, लेकिन ये तुलना मुकेश खन्ना को बहुत चुभ गई थी और इसके बाद वो कभी यश चोपड़ा से आमने-सामने नहीं मिले। लेकिन इन तानों और नकारात्मकता के बावजूद, मुकेश खन्ना ने हार नहीं मानी। बाद में उन्होंने ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह और ‘शक्तिमान’ जैसे यादगार किरदार निभाकर खुद को हर भारतीय के दिल में अमर कर दिया। अब अगर उनके प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो पिछले काफी समय से ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। बचा-खुचा खाकर गरीबी में बिताया बचपन, अब इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाने वालों की लिस्ट में शामिल है भारती सिंह का नाम