वहीदा रहमान बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज अभिनेत्री पूरे 84 वर्ष की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जिन्होंने ‘रंग दे बसंती’ और ‘दिल्ली-6’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, उन्होंने वहीदा रहमान के लिए एक नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से जुड़े कई किस्सों को साझा किया है।
फिल्म निर्माता ने पिंकविला के लिए एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने वहीदा के साथ काम करने की अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया है कि कैसे अभिनेत्री ने उनके लिए पिज्जा बनाया था, जब वो उन्हें रंग दे बसंती (आरडीबी) की स्क्रिप्ट सुना रहे थे।
उन्होंने वहीदा रहमान के साथ फिल्म ‘दिल्ली 6’ की शूटिंग के दौरान का किस्सा भी याद किया, जब वो राजस्थान में ठंड में ‘दिल्ली -6’ के लिए एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘मुझे याद है जब हम फिल्म ‘दिल्ली -6’ के लिए राजस्थान के सांबर में शूटिंग कर रहे थे। हमने एक पेड़ के नीचे मंदिर का सेट बनाया था। उस समय दिसंबर का महीना था और माइनस 4 डिग्री तापमान था’।
‘उस समय ओम पुरी, ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, विजय राज, अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता, के.के. रैना और बाकी सभी कलाकार मंदिर के सेट पर जाकर बैठ गए थे क्योंकि वहां हवा कम आ रही थी। तब रात के 2 बजे थे और मनोबल बनाए रखने के लिए मैंने सबसे कहा था ‘चलो चाय पीते हैं’।
मैंने देखा कि वहीदा जी मंदिर के संगमरमर में फर्श पर नंगे पैर खड़ी थीं। हैरानी से मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने पैरों में कुछ क्यों नहीं पहना है जबकि सभी ने डबल मोजे, स्वेटर और शॉल पहनी हुई है। तब उन्होंने जवाब दिया था ‘है तो मंदिर ना’। तब मैंने उनसे कहा था ‘मैम वो मंदिर का सेट है’। फिर उन्होंने तर्क देते हुए कहा ‘है तो मंदिर ही ना’। तब मैंने उनसे कहा था ‘आप इतने सुंदर विचार कैसे रखती हैं?’ ये किसी और के विश्वास का सम्मान करने और उसे अपना बनाने रखने के बारे में है’।
बता दें, वहीदा रहमान ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री को ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। साथ ही उन्हें ‘रेशमा और शेरा’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।