Vivek Oberoi Praised Salman Khan Work: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और विवेक ओबेरॉय दोनों ही इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में राज किया। हालांकि, इन दोनों स्टार्स ने साथ में कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया, बल्कि इनके बीच का झगड़ा जगजाहिर है, जिसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी में से भी एक माना जाता है।

विवेक कई बार बहुत से इवेंट और इंटरव्यू में दबंग खान संग अपनी लड़ाई को लेकर बात कर चुके हैं और यह आरोप भी लगा चुके हैं कि उनकी वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट गए। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान के काम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

‘प्रेग्नेंट होस्ट नहीं चाहिए थी’, मिनी माथुर ने खोला ‘इंडियन आइडल’ का काला सच, बताया क्यों एक्ट्रेस से छीना रियलिटी शो

विवेक ने की सलमान के काम की तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विवेक का ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें वह अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ रितेश देशमुख भी नजर आए। फिर उसी इवेंट में किसी शख्स ने ‘केसरी वीर’ एक्टर से सवाल किया कि आप पुलिस का किरदार निभा रहे हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां। फिर शख्स कहता है कि लेकिन अगर आपको पब्लिक प्लेस में किसी ने कहा कि अरे पुलिस का किरदार तो वो ‘ट्यूबलाइट’ वाला ज्यादा अच्छा करता है, तब क्या टेक होता आपका, क्या कमेंट होता, क्या विचार आते आपके दिमाग में।

इसके जवाब में विवेक ने कहा, “क्या विचार आते, बोलूंगा बहुत अच्छा करता है और जब पार्ट 3 आएगी मैं भी देखने जाऊंगा। इसके बाद सब हंसते हुए ताली बजाने लग जाते हैं। इसके बाद रितेश उस शख्स से कहते हैं कि आप डायरेक्टर ऐसा बोलो कि मैं बोल रहा हूं। फिर विवेक कहते हैं कि और नाम भी नहीं लेके, फिल्म के नाम के पीछे छुपकर। बता दें कि शख्स ने जिस ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म का नाम लिया वह सलमान खान की फिल्म थी। बता दें कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठा लाल ने 45 दिनों में घटाया था 16 किलो वजन, बिना ट्रेनर और डाइटिंग के ऐसे किया वेट लॉस