हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता का जिक्र हो, तो उसमें विनोद मेहरा का नाम जरूर होगा। ‘बिंदिया चमकेगी’, ‘नौकर बीवी का’, ‘घर’ और ‘हवस’ जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के बीच पहचान बनाने वाले अभिनेता ने अपने 3 दशक लंबे करियर में लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। चलिए आपको बताते हैं आज उनकी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा।

शादीशुदा होते हुए चलाया अफेयर

किस्सा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, विनोद मेहरा जब शादीशुदा थे, तब उनका अफेयर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी के साथ शुरू हो गया था। उस समय विनोद मेहरा और बिंदिया गोस्वामी ने साथ में कुछ फिल्मों में भी काम किया था और ये जानते हुए कि अभिनेता शादीशुदा हैं, एक्ट्रेस उनके नजदीक आती चली गई। दोनों अक्सर छुप-छुपकर एक-दूसरे से मिला करते थे, लेकिन फिर एक दिन इनके अफेयर की खबर सभी को पता चल गई।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे कई जगहों से हटा दिया जाता’, रश्मि देसाई ने 8 सालों तक झेला डिप्रेशन, अभिनेत्री ने अब बयां किया दर्द

घर से भाग गए थे विनोद मेहरा

उस समय कई फिल्म मैगजीनों में बिंदिया और विनोद के अफेयर पर लंबे-लंबे लेख छापे। फिर जब इस बारे में अभिनेता की पहली पत्नी मीना ब्रोका को पता चला तो वह बुरी तरह भड़क गईं। वहीं, दूसरी तरफ बिंदिया के घरवाले भी विनोद मेहरा संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। फिर बिंदिया और विनोद से कहा गया कि वह अपने रास्ते अलग-अलग कर लें, लेकिन दोनों को यह मंजूर नहीं था और एक दिन विनोद मेहरा-बिंदिया गोस्वामी अपने-अपने घर से भाग गए।

इसके बाद विनोद मेहरा की पहली पत्नी मीना ने उन्हें तलाक दे दिया। तलाक के तुरंत बाद विनोद मेहरा और बिंदिया गोस्वामी ने शादी कर ली। दोनों बड़े खुश थे, लेकिन ये खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही। चार साल बाद ही विनोद और बिंदिया गोस्वामी का तलाक हो गया। जिस तरह से बिंदिया गोस्वामी ने विनोद मेहरा से तलाक लिया था, वो विनोद मेहरा के लिए तो बहुत बुरा तजुर्बा रहा था।

दरअसल, बिंदिया गोस्वामी जब विनोद मेहरा के साथ शादी में थीं, तभी डायरेक्टर जेपी दत्ता के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी। आखिरकार एक दिन बिंदिया गोस्वामी ने विनोद मेहरा को छोड़ दिया और जेपी दत्ता से शादी कर ली। एक बार बिंदिया ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “विनोद मेहरा बहुत अच्छे इंसान थे। मगर मेरी मंजिल जेपी दत्ता साब और मेरी बेटियां निधी व सिद्धी थीं।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं मल्लिका प्रसाद? ‘मर्दानी 3’ में ‘अम्मा’ बन निभाएंगी विलेन का किरदार, होगा रानी मुखर्जी से मुकाबला